दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम
सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. वीरवार को सीएम जयराम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. सीएम जयराम ने राष्ट्रपति को हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करने के लिए निमंत्रण भी दिया.
भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
जम्मू दौरे पर राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू दौरे पर हैं. आज पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित.
बंगाल उपचुनावः आज नामांकन दाखिल करेंगी सीएम ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट से आज सीएम ममता बनर्जी नामांकन दाखिल करेंगी. भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा.
न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज INS ध्रुव आज होगा लॉन्च
भारत का पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज INS ध्रुव आज लॉन्च होगा. आईएनएस ध्रुव दुश्मन परमाणु मिसाइल को ट्रैक करने से लेकर दुश्मन के सैटेलाइट और आने वाली बैलेस्टिक मिसाइल का पता लगा लेने की क्षमता रखता है.
आज भारत आएंगे ऑस्ट्रेलिया के विदेश और रक्षा मंत्री
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने की पृष्ठभूमि में ऑस्ट्रेलिया के दोनों वरिष्ठ मंत्री भारत दौरे पर आ रहे हैं. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग बैठकों में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है.
गणेश चतुर्थी आज
देशभर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. गणेश उत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि से चतुर्दशी तक आयोजित किया जाता है. इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कष्टों का निवारण होता है. 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच आज से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है.