ETV Bharat / city

नेशनल रेड क्रॉस सोसायटी से हिमाचल को मिली दो आधुनिक एंबुलेंस, राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी - हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर

नेशनल रेड क्रॉस सोसायटी ने हिमाचल प्रदेश को दो आधुनिक एम्बुलेंस भेंट (Himachal got two modern ambulances) की हैं. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन से प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से इन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Himachal got two modern ambulances
हिमाचल को मिली दो आधुनिक एंबुलेंस
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:50 PM IST

शिमला: नेशनल रेड क्रॉस सोसायटी ने हिमाचल प्रदेश को दो आधुनिक एम्बुलेंस भेंट (Himachal got two modern ambulances) की हैं. ये रोगी वाहन बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस हैं. इन वाहनों के जरिए मरीजों को अस्पताल पहुंचने तक जरूरी चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Himachal Pradesh Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने राजभवन से प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से इन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राष्ट्रीय रेडक्रॉस प्रबंधन समिति की सदस्य तथा प्रदेश रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं.

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि रेड क्रॉस पीड़ित मानवता को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के माध्यम से समाज के कमजोर और वंचित वर्ग की सहायता के लिए प्रदेश में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है. रेडक्रॉस के जरिए हिमाचल में अनेक गतिविधियां हो रही हैं. दवाइयों के वितरण सहित एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है.

रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग के अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर के अनुसार इन दो एम्बुलेंस में से एक बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस मंडी जिले और दूसरी एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस राज्य रेड क्रॉस द्वारा संचालित की जाएगी. यह एम्बुलेंस वाहन, राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी (National Red Cross Society), दिल्ली द्वारा प्रदेश रेड क्रॉस को प्रदान किए गए है. राजभवन से इन एंबुलेंस को जनता की सेवा में समर्पित करने के दौरान राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया सहित रेडक्रॉस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

शिमला: नेशनल रेड क्रॉस सोसायटी ने हिमाचल प्रदेश को दो आधुनिक एम्बुलेंस भेंट (Himachal got two modern ambulances) की हैं. ये रोगी वाहन बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस हैं. इन वाहनों के जरिए मरीजों को अस्पताल पहुंचने तक जरूरी चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Himachal Pradesh Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने राजभवन से प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से इन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राष्ट्रीय रेडक्रॉस प्रबंधन समिति की सदस्य तथा प्रदेश रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं.

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि रेड क्रॉस पीड़ित मानवता को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के माध्यम से समाज के कमजोर और वंचित वर्ग की सहायता के लिए प्रदेश में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है. रेडक्रॉस के जरिए हिमाचल में अनेक गतिविधियां हो रही हैं. दवाइयों के वितरण सहित एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है.

रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग के अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर के अनुसार इन दो एम्बुलेंस में से एक बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस मंडी जिले और दूसरी एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस राज्य रेड क्रॉस द्वारा संचालित की जाएगी. यह एम्बुलेंस वाहन, राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी (National Red Cross Society), दिल्ली द्वारा प्रदेश रेड क्रॉस को प्रदान किए गए है. राजभवन से इन एंबुलेंस को जनता की सेवा में समर्पित करने के दौरान राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया सहित रेडक्रॉस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.