शिमला: राजकीय राजीव गांधी कोटशेरा कॉलेज में आज संगीत गोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम में जयपुर-अतरौली घराने की प्रसिद्ध गायिका और पद्मविभूषण गायिका स्व.किशोरी अमोणकर की शिष्या सुनीता टिकारे ने शिरकत की. इस अवसर पर गायिका ने एक से एक शास्त्रीय गीत गाकर सूरिला समां बांधा. साथ ही उन्होंने म्युजिक के छात्रों को संगीत से संबंधित टिप्स दिए.
शास्त्रीय गायन से सबको किया मंत्रमुगध
गायिका ने तोड़ी, बिलावल, रागों के अतिरिक्त कुछ भक्ति गीत भी प्रस्तुत किए और अपने शास्त्रीय गायन से सबको मंत्रमुगध किया. ये कार्यक्रम विशेष कर जवाहरलाल नेहरु ललित कला कॉलेज के म्युजिक के छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, क्योंकि गायिका ने छात्रों को रांगों के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत की बारीकियों के बारे में भी बताया.
म्यूजिक के छात्रों के लिए उपयोगी रहा कार्यक्रम
जवाहरलाल नेहरु ललित कला कॉलेज के प्राचार्य गोपाल शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम म्यूजिक के छात्रों के लिए काफी उपयोगी हैं, क्योंकि छात्रों को प्रसिद्ध गायकों से मिलने का मौका मिलता है और उनसे कई बाते छात्र सीखते हैं. वहीं, प्राचार्य गोपाल शर्मा ने कहा कि म्युजिक ऐसा विषय है, जिसमें प्रैक्टिकल से ही चीजें समझ आती हैं. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से छात्रों का चहुंमुखी विकास होता है.
ये भी पढ़ें: लाहौल की चंद्रा घाटी में पहाड़ से गिरा ग्लेशियर, देखें वीडियो