शिमलाः राजधानी शिमला में रात्रि कर्फ्यू का मंगलवार को असर देखने को मिला. राजधानी के माल रोड, रिज मैदान पर 8 बजे ही चहल-पहल थम गई. रिज मैदान पर जहां स्थानीय लोग और पर्यटक रात 9 से 10 तक घूमते नजर आते थे, वहीं मंगलवार को 8 बजे ही रिज मैदान पर कुछेक लोग ही नजर आए.
इसके अलावा शहर की सड़कों फर 8 बजे के बाद आवाजाही पर विराम लग गया. उधर, पुलिस ने भी जगह-जगह पर नाके लगाए हैं और प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का लोगों से पालन करवाते नजर आए. शहर के माल रोड और लोअर बाजार करीब 7:30 बजे के बाद बंद हो गया जबकि शहर में दुकान रात 9 बजे तक खुली रहती थी लेकिन कर्फ्यू के चलते माल रोड चोर बाजार की दुकानें 7:30 बजे बंद हो गई.
रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
एडीसी शिमला अपूर्व देवगन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का फैसला लिया है और ऐसे में कर्फ्यू का मतलब कर्फ्यू है. इसका कड़ाई से पालन करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को इसका पालन करना होगा और यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आपातकालीन स्थिति में लोगों को छूट
वहीं, एडीसी शिमला ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में लोगों को इसमें छूट दी जाएगी. लोगों से उन्होंने सरकार के आदेशों का पालन करने की अपील भी की.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने बीते दिन कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया है कि शिमला सहित कांगड़ा, मंडी, कुल्लू में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान लोग ना तो बाहर घूम सकते हैं और ना ही वाहनों की आवाजाही होगी. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बेलगाम होता कोरोना, पॉप्युलेशन रेशो में एक्टिव केस देश में सबसे अधिक