शिमला: 3 साल में महिलाओं से छेड़छाड़ की 1801 और बलात्कार की 1048 घटनाएं पंजीकृत हुई. ये आंकड़ा 31 जनवरी 2021 तक का है. ब्लात्कार के सबसे अधिक मामले शिमला जिला में सामने आए है. यहां 161 केस दर्ज हुए हैं.
यहा जानकारी विधानसभा बजट सत्र के दौरान लिखित जवाब में सामने आई है. रामलाल ठाकुर के सवाल पर लिखित जवाब में बताया गया कि छेड़छाड़ के सबसे अधिक मामले मंडी में आए. यहां महिलाओं से छेड़छाड़ के 317 केस दर्ज हुए. लाहौल स्पीति में बलात्कार का कोई भी मामला नहीं है.
ये भी पढ़ें: देवभूमि का एक ऐसा गांव जहां धूम्रपान और सीटी बजाने पर है प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान