शिमलाः भूकंप आने की स्थिति में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर के बचाव, उनकी सुरक्षा और पुर्नवास के लिए कार्य किए जाने को लेकर शिमला शहर के विभिन हिस्सों में एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने माॅकड्रिल का आयोजन किया.
इसमें एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पुलिस, होमगार्ड की दोनों बटालियन, अग्निश्मन विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जिला खाद्य आपूर्ति के कर्मी शामिल हुए. इस दौरान बस स्टैंड में गुरुद्वारा में एनडीआरएफ और पुलिस होमगार्ड के जवानों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.
शिमला शहरी एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि इस माॅकड्रिल के तहत आपदा से प्रभावित कृष्णानगर के गुरूद्वारा और ढली टनल के दोनों ओर के क्षेत्र में 4 बजकर 5 मिनट पर भूंकप माॅकड्रिल शुरू हुई. इसके तहत रियेक्टर स्कैल पर भूंकप की तीव्रता 6 आंकी गई.
माॅकड्रिल के अनुसार ढली में 2 लोगों की मौत हो गई, 2 महिलाएं और 1 पुरुष घायल हुए. इसमें 2 महिलाएं और 2 पुरुषों को आंशिक चोटें आईं. 3 लोग घायल हुए और 4 लोगों को आंशिक चोट आई जबकि गुरूद्वारा में 7 घायल लोगों को आईजीएमसी भेजा गया. 4 को आंशिक चोटें आई जिन्हें फर्स्ट ऐड प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त 3 लोगों की मौत हुई जबकि 3 लोगों को गुरूद्वारा मंजिल से सुरक्षित निकाला गया.
उन्होंने बताया कि माॅकड्रिल प्रक्रिया के तहत कृष्णा नगर के लिए बस स्टैंड में बेस कैंप चौड़ा मैदान स्थापित किया गया जबकि ढली क्षेत्र के लिए राजकीय महाविद्यालय संजौली काॅलेज को स्टेजिंग एरिया के रूप में स्थापित किया गया, जहां विभिन्न विभाग के अधिकारी, उपकरण व श्रमिक उपस्थित थे, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया.
उन्होंने बताया कि इस दौरान एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पुलिस, होमगार्ड की दोनों बटालियन, अग्निश्मन विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, जल शक्ति विभाग, नगर निगम, जिला रेडक्राॅस के विभागों ने समन्वय स्थापित कर इस माॅकड्रिल को सफलतापूर्वक पूर्ण किया. यह माॅकड्रिल 5 बजकर 18 मिनट पर सम्पन्न हुई.
माॅकड्रिल के बाद बचत भवन में बैठक आयोजित कर माॅकड्रिल के दौरान विभिन्न पेश आ रही कमियों और उपकरणों की उपलब्धता और अन्य संयंत्र के लिए चर्चा की गई. विभिन्न विभागों में इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि और अधिक समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा सके.
ये भी पढ़ें- प्रेम कौशल ने BJP की ली चुटकी, कहा: पार्टी के अंदर इन दिनों चल रहा पोल खोल अभियान