शिमला: रामपुर में बीते दिन शराब की खेप पकड़ने पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर शराब बांट कर वोटरों को लुभाने के आरोप लगाए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर विक्रमादित्य सिंह ने पोस्ट डाल कर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा कि 'शराब की जगह पेट्रोल डीजल या कड़वा तेल ही बांट देते, कम से कम लोगों की दुआएं तो लगती'.
विक्रमादित्य सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'भाजपा शराब बांटने पर भी क्षेत्रवाद फैला रही है. रामपुर में भाजपा अंग्रेजी शराब बांट रही है और मंडी में देशी शराब देकर लोगों को लुभाया जा रहा है और इसकी शिकायत मोदी जी से करनी पड़ेगी'.
ये भी पढ़ें- कुल्लू के मलाणा में आग का 'तांडव', 12 मकान जलकर राख
बता दें कि बीते दिन रामपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा दो शराब से भरी पिकअप गाड़ियां पकड़ी गई थी और कांग्रेस द्वारा बीजेपी नेताओं पर शराब बांटने के आरोप लगाए थे और इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी की है और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पुलिस से तीन दिन नाकाबंदी करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का सम्मान करें : कोर्ट
ये भी पढ़ें- हिमाचल का मौसम 'ठंडा ठंडा कूल कूल', लेकिन पर्यटक किन्नौर में ट्रैकिंग से बचें