शिमला: विधानसभा बजट सत्र (Himachal vidhan sabha Budget session) के दौरान मंगलवार को बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के विधायक हषवर्धन सिंह चैहान (MLA Harshvardhan Chauhan) ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और सदन में गलत आंकड़े पेश करने के आरोप लगाए. उन्होंने न केवल बजट बुक के आंकडों में हेराफेरी के आरोप लगाए, बल्कि कर्ज को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मौजूदा साल में सरकार ने 50,192 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था और आगामी साल के लिए 51,365 करोड़ का बजट पेश किया गया है, जिसमें मात्र 1173 करोड़ की बढ़ोतरी है.
लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि सप्लीमेंट्री बजट सरकार ने 2200 करोड़ रुपये का मांगा है. यानि वर्तमान वित्त वर्ष का कुल बजट 52,392 करोड़ रुपये का बनता है, जबकि आगामी वित्त वर्ष के लिए जो बजट रख गया है वह पिछले साल के मुकाबले कम होगा. इसके अलावा सरकार ग्रोथ रेट को लेकर भी गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि और बागवानी के क्षेत्र में उत्पादन में कमी आई, बावजूद इसके सरकार जीडीपी की ग्रोथ (GDP of Himachal) बता रही है.
यहां पर पर्यटक (Tourist in Himachal) भी नहीं आए, तो फिर संसाधन कहां से आ गए. उन्होंने सरकार के बजट बुक के आंकड़ों को गलत करार दिया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि संसाधन बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं, उलटा खर्चा बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने भाजपा के कार्यक्रमों पर सरकारी धन का दुरूपयोग किया है. उन्होंने मल्टी टास्क वर्कर भर्ती में नियमों के खिलाफ कदम उठाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि अब जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा और जल्द ही जनका सरकार को सत्ता से बाहर निकालेगी.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोले वन मंत्री राकेश पठानिया, हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहीं बेटियां