शिमला: आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में 'स्वच्छ हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल' अभियान 9 अगस्त से शुरू किया गया है. जिसके तहत प्रदेश भर में पहाड़ियों, नदी नालों की सफाई की जा रही है. शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शिमला में सफाई अभियान तीन स्थानों लिफ्ट नाला, राष्ट्रीय राजमार्ग टूटीकंडी से पंथघाटी और अश्विनी खड्ड में चलाया गया. जहां 5 घंटे में 3.5 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्रित किया गया. यह अभियान सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक चलाया गया. जिसमें करीब 250 स्वयंसेवकों ने शहर के नालों की सफाई की. इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन भी अन्य कर्मियों के साथ नालों में सफाई करते नजर आए.
हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन ने कहा कि यह आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में सीएम के द्वारा उद्घाटित स्वच्छता अभियान 9-15 अगस्त 2021 के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है. जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण बोर्ड ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय और क्षेत्रीय प्रयोगशाला शिमला के माध्यम से हीलिंग हिमालय, शूलिनी विश्वविद्यालय, होमगार्ड, एसजेपीएनएल, एमसी स्लॉटर हाउस, मेसर्स एलिफेंट एनर्जी, ओबेरॉय ग्रुप (सेसिल एंड वाइल्ड फ्लावर हॉल), होटल रेडिसन जैस ग्रुप, होटलियर एसोसिएशन, बीडीओ मशोबरा और एमसी शिमला के 250 स्वयंसेवकों के सहयोग से अश्विनी प्रदूषित नदी खंड के जलग्रहण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया.
अभियान तीन स्थानों पर आयोजित किए गए थे. जिसमें लिफ्ट नाला, राष्ट्रीय राजमार्ग टूटीकंडी पंथघाटी और अश्विनी खड्ड ग्राम पंचायत पुजारी और राजना तक चलाया गया. प्रतिभागियों द्वारा लगभग 3.5 मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट लिफ्ट नाला, स्लॉटर हाउस एमसी शिमला, टूटीकंडी से पंथाघाटी तक और अश्विनी खड्ड से एकत्र किया गया. एकत्र किए गए कचरे को निपटान के लिए भरियाल ऊर्जा संयंत्र में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: ईमानदारी से बेहतर काम करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करेगी प्रदेश सरकार: जयराम ठाकुर