शिमला: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में बैठक होगी. इस दौरन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर प्रदेश सरकार अधिकारियों का फीडबैक लेगी. बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी.
समीक्षा बैठक से पहले सोमवार को निगम आयुक्त कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एजेंडा तैयार किया गया. शिमला स्मार्ट सिटी के महा प्रबधंक नितिन गर्ग ने बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों को लेकर मंगलवार को बीओडी की बैठक होने जा रही है. इसमें स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की जाएगी और अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा भी दिया जाएगा. स्मार्ट सिटी के तहत जो काम होने है उनके लिए 28 फरवरी से पहले ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
बता दें कि बीते वर्ष नवंबर में हुई बीओडी की बैठक में शिमला स्मार्ट सिटी के तहत 350 करोड़ के प्रोजेक्टों को मंजूरी दी गई है. शहर के लिए 28 प्लान तैयार किए गए हैं, जिसमें से 10 प्लान को इसी साल पूरा करना होगा. इसमें जहां पार्किंग बनाई जाएगी, वहीं फुट ब्रिज के साथ तहबाजारियों को बसाने का कार्य भी होना है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की धरोधरः शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज