ETV Bharat / city

सिर्फ महिला होने के नाते ही नहीं मिलता टिकट, चुनाव जीतने की क्षमता जरूरी: मीनाक्षी लेखी - मीनाक्षी लेखी शिमला में

केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने शिमला में प्रेसवार्ता (Meenakshi Lekhi press conference in Shimla) कर दावा किया की प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि भाजपा में सिर्फ महिला होने के नाते ही टिकट नहीं मिलता. चुनाव जीतने की क्षमता होना बेहद जरूरी है. पढ़ें पूरी खबर...

Meenakshi Lekhi press conference in Shimla
मीनाक्षी लेखी शिमला में
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:19 PM IST

शिमला: केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भाजपा में सिर्फ महिला होने के नाते ही टिकट नहीं मिलता. चुनाव जीतने की क्षमता पहली शर्त है. शिमला में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने जयराम सरकार के कार्यों का गुणगान किया और कहा कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि (Meenakshi Lekhi press conference in Shimla) भाजपा में महिला शक्ति को भरपूर सम्मान मिलता है. जीतने की क्षमता वाली महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 8 वर्षों में महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाएं सफलता से लागू की हैं. वहीं, केंद्र की योजनाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता तक पहुंचाने में सफल हुए हैं. मीनाक्षी लेखी ने राज्य सरकार की सहारा योजना को सराहा और कहा कि इस से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को प्रति माह 3 हजार रुपये मिलने से उन्हें सहूलियत हुई है. इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत गांव की दूर दराज क्षेत्र की महिलाओं को सिलेंडर मिलने से यह प्रदेश धुंआ मुक्त बना है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं प्रदेश के लोगों को मिल रही हैं, वह राजधानी दिल्ली में भी नहीं मिल रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं कर पा रही है. दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर पैसों की बर्बादी की गई. उन्होंने कहा कि अब पूरा देश भाजपा युक्त हो रहा है. देश को आगे बढ़ाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं को (Meenakshi Lekhi on HP Election 2022) भाजपा में आना ही उचित लग रहा है. अमृत काल में भाजपा ही देश को आगे ले जाएगी. लेखी ने दावा किया कि- क्यों पड़े हो चक्कर में, जब कोई नहीं है टक्कर में, ये नारा हिमाचल में सार्थक होने जा रहा है. यानी प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में 'आप' को झटका, 1 हजार कार्यकर्ताओं ने कहा अलविदा

शिमला: केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भाजपा में सिर्फ महिला होने के नाते ही टिकट नहीं मिलता. चुनाव जीतने की क्षमता पहली शर्त है. शिमला में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने जयराम सरकार के कार्यों का गुणगान किया और कहा कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि (Meenakshi Lekhi press conference in Shimla) भाजपा में महिला शक्ति को भरपूर सम्मान मिलता है. जीतने की क्षमता वाली महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 8 वर्षों में महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाएं सफलता से लागू की हैं. वहीं, केंद्र की योजनाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता तक पहुंचाने में सफल हुए हैं. मीनाक्षी लेखी ने राज्य सरकार की सहारा योजना को सराहा और कहा कि इस से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को प्रति माह 3 हजार रुपये मिलने से उन्हें सहूलियत हुई है. इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत गांव की दूर दराज क्षेत्र की महिलाओं को सिलेंडर मिलने से यह प्रदेश धुंआ मुक्त बना है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं प्रदेश के लोगों को मिल रही हैं, वह राजधानी दिल्ली में भी नहीं मिल रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं कर पा रही है. दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर पैसों की बर्बादी की गई. उन्होंने कहा कि अब पूरा देश भाजपा युक्त हो रहा है. देश को आगे बढ़ाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं को (Meenakshi Lekhi on HP Election 2022) भाजपा में आना ही उचित लग रहा है. अमृत काल में भाजपा ही देश को आगे ले जाएगी. लेखी ने दावा किया कि- क्यों पड़े हो चक्कर में, जब कोई नहीं है टक्कर में, ये नारा हिमाचल में सार्थक होने जा रहा है. यानी प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में 'आप' को झटका, 1 हजार कार्यकर्ताओं ने कहा अलविदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.