शिमला: केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने शिमला में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के लिए काम करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने मिलकर जनता के लिए ऐसी योजनाएं (Meenakshi Lekhi on hp govt schemes) लाई हैं जिसका फायदा हर वर्ग को पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को आजादी है, अपना राजनीतिक दल चुनने की और अपना मत चुनने की. उन्होंने कहा कि आज विपक्षी दल भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं जिनका वह स्वागत करती हैं.
उन्होंने कहा कि अगर सभी एक मत होकर भारत के विकास के बारे में सोचें और ये संकल्प लेकर साथ चलें की आने वाले 25 सालों में हमारा देश विकासशील न रह कर विकसित देश कहलाएगा तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. अगर आज विपक्षी दल को भी समझ आ गया है कि वो गलत रास्ते पर थे और अब वह भाजपा में शामिल होकर देश का विकास करना चाहते हैं तो वह जरूर भाजपा में आएं और इसके लिए उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. और पार्टी का मकसद केवल देश का विकास करना है.
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल प्रदेश ने न सिर्फ तेज गति से विकास किया है बल्कि हर स्तर पर सामाजिक बदलाव भी तय किए हैं. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हिमाचल में कई विशेष कार्य हुए हैं. जब हम तुलनात्मक स्तर पर देखते हैं तो हिमाचल प्रदेश बहुत ऊपर नजर आता है चाहे वो दिल्ली हो या फिर देश का अन्य कोई राज्य.
केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश को सामाजिक सुरक्षा मॉडल प्रदान किया है. जयराम सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लागू करके प्रदेश के बजुर्गों को सम्मान देने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने का बेतहरीन कार्य किया है. हर घर को नल से जल योजना के अतंर्गत प्रदेश के हर घर को शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य किया है. इससे स्पष्ट होता है कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के सामाजिक मुद्दों के प्रति कितनी संवेदनशील है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ महिला होने के नाते ही नहीं मिलता टिकट, चुनाव जीतने की क्षमता जरूरी: मीनाक्षी लेखी