ETV Bharat / city

टूटीकंडी बहुमंजिला पार्किंग में चलेंगे सरकारी दफ्तर, MC को मिले सिर्फ 5 फ्लोर - टूटीकंडी बहुमंजिला पार्किंग

राजधानी शिमला की टूटीकंडी में बहुमंजिला पार्किंग के 8 फ्लोर सरकार अपने पास रखने जा रही है, जबकि 5 फ्लोर ही नगर निगम के पास रहेंगे.

MC shimla gets only 5 floors in Tutikandi
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 5:26 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला की टूटीकंडी में बनाई गई बहुमंजिला पार्किंग के आधे से ज्यादा फ्लोर में अब सरकारी दफ्तर चलेंगे. सरकार इस पार्किंग के 8 फ्लोर अपने पास रखने जा रही है जबकि 5 फ्लोर ही नगर निगम के पास रहेंगे. जहां निगम पार्किंग की सुविधा देगा. जबकि शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए टूटीकंडी में 13 मंजिला पार्किंग का सरकार ने निर्माण करवाया गया था.

इस पार्किंग को शिमला नगर निगम के हवाले किया गया था. इस बहुमंजिला भवन में अधिकतर फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी जानी थी, लेकिन अब इस पार्किंग में सरकारी दफ्तर और कुछ फ्लोर में व्यवसायिक गतिविधियां चलेंगी. जबकि शिमला शहर में पहले ही पार्किंग की काफी समस्या है. पार्किंग न होने से लोग सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है.

वीडियो.

वहीं, सरकार की डिमांड के बाद नगर निगम के अरमानों पर भी पानी फिर गया है. 13 मंजिला इस पार्किंग के चलने से नगर निगम को आय की उम्मीद थी, लेकिन इस पार्किंग में अब सरकार ने 8 फ्लोर आपने पास रखने की इच्छा जताई है. ऐसे में यहां पर नाममात्र के फ्लोर ही निगम के पास रह सकते हैं. वहीं, सरकार की डिमांड के बाद अब इस पार्किंग के टेंडर में भी बदलाव किया गया है. पहले निगम द्वारा 13 फ्लोर के लिए टेंडर आमंत्रित किया है, लेकिन अब 5 फ्लोर को लेकर ही निगम टेंडर जारी करने जा रहा है.

नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि टूटीकंडी पार्किंग में सरकार ने कुछ फ्लोर अपने पास रखे है. हालांकि पूरी पार्किंग निगम के पास रहे. इसको लेकर मुख्य सचिव के समक्ष भी मामला उठाया था लेकिन सरकार इस पार्किंग में कुछ कार्यालय खोलना चाह रही है तो सरकार को फ्लोर दे दिए है और अब पांच फ्लोर के लिए ही टेंडर किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बदहाल सड़कों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, इन्वेस्टर्स मीट पर भी उठाए सवाल

शिमलाः राजधानी शिमला की टूटीकंडी में बनाई गई बहुमंजिला पार्किंग के आधे से ज्यादा फ्लोर में अब सरकारी दफ्तर चलेंगे. सरकार इस पार्किंग के 8 फ्लोर अपने पास रखने जा रही है जबकि 5 फ्लोर ही नगर निगम के पास रहेंगे. जहां निगम पार्किंग की सुविधा देगा. जबकि शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए टूटीकंडी में 13 मंजिला पार्किंग का सरकार ने निर्माण करवाया गया था.

इस पार्किंग को शिमला नगर निगम के हवाले किया गया था. इस बहुमंजिला भवन में अधिकतर फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी जानी थी, लेकिन अब इस पार्किंग में सरकारी दफ्तर और कुछ फ्लोर में व्यवसायिक गतिविधियां चलेंगी. जबकि शिमला शहर में पहले ही पार्किंग की काफी समस्या है. पार्किंग न होने से लोग सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है.

वीडियो.

वहीं, सरकार की डिमांड के बाद नगर निगम के अरमानों पर भी पानी फिर गया है. 13 मंजिला इस पार्किंग के चलने से नगर निगम को आय की उम्मीद थी, लेकिन इस पार्किंग में अब सरकार ने 8 फ्लोर आपने पास रखने की इच्छा जताई है. ऐसे में यहां पर नाममात्र के फ्लोर ही निगम के पास रह सकते हैं. वहीं, सरकार की डिमांड के बाद अब इस पार्किंग के टेंडर में भी बदलाव किया गया है. पहले निगम द्वारा 13 फ्लोर के लिए टेंडर आमंत्रित किया है, लेकिन अब 5 फ्लोर को लेकर ही निगम टेंडर जारी करने जा रहा है.

नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि टूटीकंडी पार्किंग में सरकार ने कुछ फ्लोर अपने पास रखे है. हालांकि पूरी पार्किंग निगम के पास रहे. इसको लेकर मुख्य सचिव के समक्ष भी मामला उठाया था लेकिन सरकार इस पार्किंग में कुछ कार्यालय खोलना चाह रही है तो सरकार को फ्लोर दे दिए है और अब पांच फ्लोर के लिए ही टेंडर किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बदहाल सड़कों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, इन्वेस्टर्स मीट पर भी उठाए सवाल

Intro:शिमला टूटीकंडी में बहुमंजिला पार्किंग में आधे से ज्यादा फ्लोर में अब सरकारी दफ्तर चलेंगे। सरकार इस पार्किंग के 8 फ्लोर अपने पास रखने जा रही है जबकि 5 फ्लोर ही नगर निगम के पास रहेंगे। जहा निगम पार्किंग की सुविधा देगा। जबकि शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए टूटीकंडी में 13 मंजिला पार्किंग का सरकार ने निर्माण करवाया था। इस पार्किंग को नगर निगम के हवाले किया गया था। इस बहुमंजिला भवन में कुछ फ्लोर में जहा व्यवसायिक गतिविधिया चलेगी । जबकि अधिकतर फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी जानी थी। लेकिन अब इस पार्किंग में सरकारी दफ्तर खोलने जा रहे है। जबकि शिमला शहर में पहले ही पार्किंग की काफी समस्या है। पार्किंग न होने से लोग सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर रहे है जिससे जाम लगता है।


Body:वही सरकार की डिमांड के बाद नगर निगम के अरमानों पर भी पानी फिर गया है। 13 मंजिला इस पार्किंग के चलने से नगर निगम को आय की उम्मीद थी।यहां पर 700 गाड़ियां पार्क होनी है। लेकिन इस पार्किंग में अब सरकार ने 8 फ्लोर आपके पास रखने की इच्छा जताई है। ऐसे में यहां पर नाममात्र के फ्लोर ही निगम के पास रह सख्ते है। वही सरकार की डिमांड के बाद अब इस पार्किंग के टेंडर।में भी बदलाव किया है। पहले निगम द्वारा 13 फ्लोर के लिए टेंडर आमंत्रित किया हैलेकिन अब 5 फ्लोर को लेकर ही निगम टेंडर जारी करने जा रहा है।


Conclusion:नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि टूटीकंडी पार्किंग में सरकार ने कुछ फ्लोर अपने पास रखे है । हालांकि पूरी पार्किंग निगम के पास रहे इसको लेकर मुख्य सचिव के समक्ष भी मामला उठाया था लेकिन सरकार इस पार्किंग में कुछ कार्यालय खोलना चाह रही है तो सरकार को फ्लोर दे दिए है और अब पांच फ्लोर के लिए ही टेंडर किए जा रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.