शिमलाः राजधानी शिमला की टूटीकंडी में बनाई गई बहुमंजिला पार्किंग के आधे से ज्यादा फ्लोर में अब सरकारी दफ्तर चलेंगे. सरकार इस पार्किंग के 8 फ्लोर अपने पास रखने जा रही है जबकि 5 फ्लोर ही नगर निगम के पास रहेंगे. जहां निगम पार्किंग की सुविधा देगा. जबकि शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए टूटीकंडी में 13 मंजिला पार्किंग का सरकार ने निर्माण करवाया गया था.
इस पार्किंग को शिमला नगर निगम के हवाले किया गया था. इस बहुमंजिला भवन में अधिकतर फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी जानी थी, लेकिन अब इस पार्किंग में सरकारी दफ्तर और कुछ फ्लोर में व्यवसायिक गतिविधियां चलेंगी. जबकि शिमला शहर में पहले ही पार्किंग की काफी समस्या है. पार्किंग न होने से लोग सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है.
वहीं, सरकार की डिमांड के बाद नगर निगम के अरमानों पर भी पानी फिर गया है. 13 मंजिला इस पार्किंग के चलने से नगर निगम को आय की उम्मीद थी, लेकिन इस पार्किंग में अब सरकार ने 8 फ्लोर आपने पास रखने की इच्छा जताई है. ऐसे में यहां पर नाममात्र के फ्लोर ही निगम के पास रह सकते हैं. वहीं, सरकार की डिमांड के बाद अब इस पार्किंग के टेंडर में भी बदलाव किया गया है. पहले निगम द्वारा 13 फ्लोर के लिए टेंडर आमंत्रित किया है, लेकिन अब 5 फ्लोर को लेकर ही निगम टेंडर जारी करने जा रहा है.
नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि टूटीकंडी पार्किंग में सरकार ने कुछ फ्लोर अपने पास रखे है. हालांकि पूरी पार्किंग निगम के पास रहे. इसको लेकर मुख्य सचिव के समक्ष भी मामला उठाया था लेकिन सरकार इस पार्किंग में कुछ कार्यालय खोलना चाह रही है तो सरकार को फ्लोर दे दिए है और अब पांच फ्लोर के लिए ही टेंडर किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बदहाल सड़कों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, इन्वेस्टर्स मीट पर भी उठाए सवाल