शिमला: आईजीएमसी कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital in IGMC) के समीप पिछले 7 सालों से चल रहे सरबजीत सिंह बॉबी निशुल्क लंगर का विवाद (Sarabjit Singh Bobby Langar issue) बढ़ता जा रहा है. लंगर विवाद पर सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
एडीएम शिमला लॉ एंड ऑर्डर राहुल चौहान मामले की जांच करेंगे. जांच कमेटी 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. सरकार की ओर से जारी आदेश में यह कहा गया है कि लंगर मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जाए. इसमें लंगर वाली जगह कैसे अलॉट हुई, वर्तमान स्थिति क्या है?
बता दें कि आईजीएमसी में शनिवार दोपहर बाद कैंसर अस्पताल के समीप चल रहे लंगर में विवाद खड़ा हो गया. आईजीएमसी प्रशासन ने लंगर लगाने वाली जगह को अवैध बता कर खाली करवा लिया. प्रशासन की ओर से जांच में सामने आया है कि लंगर में बिजली और पानी के कनेक्शन अवैध हैं. इसी पर कार्रवाई करते हुए आईजीएमसी प्रशासन ने शानिवार दोपहर अपने सुरक्षा कर्मियों को भेज कर स्थान खाली कराने को कहा. इस बीच वहां धक्का मुक्की भी हो गई. सूचना मिलते ही क्यूआरटी ने मोर्चा संभाला और शांत करवाया.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज (IGMC MS Janak Raj) के नेतृत्व में अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा और निजी संस्था से जब पूछा कि आपके पास अस्पाल की संपत्ति पर लंगर लगाने को लेकर कोई कागज है तो संस्था में काम कर करने वालों ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद एमएस ने पूछा कि बिजली पानी का मीटर कहां है तो उसका भी जवाब नहीं दिया. एमएस ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि वह मीटर चेक करें और यदि अवैध है तो तुरंत काट दें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के आईजीएमसी में लंगर विवाद : पहले हुई खूब वाहवाही, अब नियम की दे रहे दुहाई