शिमलाः कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षा संस्थानों को प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया है. वहीं, अब शिक्षा विभाग ने एसओपी के तहत प्रदेश में लाइब्रेरियों को 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ खोलने का फैसला लिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश कर दिए हैं.
आज एसओपी के साथ खुलेगी लाइब्रेरियां
जारी आदेशों के तहत जिला, तहसील, कम्युनिटी सेंटर लाइब्रेरी सहित स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी सोलन सोमवार यानी 12 अप्रैल से खोल दी जाएंगी. इसके तहत लाइब्रेरी प्रशासन को कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी का पालन करना आवश्यक होगा.
50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी
वहीं, जानकारी देते हुए प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही लाइब्रेरियों में रीडर्स बैठ सकेंगे. इस दौरान कोविड के नियमों का पूरा पालन करना होगा.
कोरोना के 570 नए मामले
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी के मामलों में बढ़ रहे हैं. प्रदेश में रविवार को 570 नए मामले सामने आए हैं. इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शिक्षा संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रविवार को कोरोना के 570 नए मामले आए सामने, किसी संक्रमित की मौत नहीं