शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी शिमला में आए दिन भूस्खलन (landslide in Shimla), मकान ढहने और डंगा गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला शहर के टुटू की बंगाला कॉलोनी में भूस्खलन हुआ (Landslide in Bangala Colony Totu) .भूस्खलन के कारण डंगा गिरने से मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया, जिससे कई घर असुरक्षित हो गए हैं.
कई बार पहले भी हुआ भूस्खलन: बंगाला कॉलोनी के पास रहने वाली रजनी ने बताया कि आज सुबह बंगाला कॉलोनी में भूस्खलन के कारण पूरी कॉलोनी गिरने की कगार पर है. उन्होंने कहा कि आज सुबह 5:30 बजे डंगा गिरने से वहां रह रहे लोगों को घरों के बाहर निकाला (Landslide in Totu) मुश्किल हो गया है.उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां पर कई बार भूस्खलन की घटना हुई ,लेकिन प्रशासन ने कोई डंगा नहीं लगाया.
प्रशासन से लगाई ये गुहार: रजनी ने कहा कि भूस्खलन के कारण जो लोग बेघर हुए, उन्हें यहां रहने के लिए जगह दी गई (Landslide in himachal pradesh) है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी गरीब तबके से संबंध रखती और ऐसे में ज्यादा दिनों तक उन्हें रखना संंभव नहीं होगा. ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई और यहां पर डंगा लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण पूरी कॉलोनी और सड़क पर दरारें आ गई है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भूस्खलन, मैक्लोडगंज रोड पर पेड़ गिरने से आवाजाही बंद