शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने मशहूर राइटर जावेद अख्तर के मामले में समन भेजा है. जुहू पुलिस ने 22 जनवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं.
जावेद अख्तर ने मानहानि का दर्ज कराया था केस
मशहूर राइटर जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ दिसंबर 2020 में अंधेरी कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. कंगना पर आरोप है कि उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जावेद अख्तर की इमेज को चोट पहुंचाने वाली बातें कही थीं.
कोर्ट में जावेद अख्तर ने सुनाई रिकॉर्डिंग
कोर्ट में जावेद अख्तर की तरफ से कंगना के बोले गए उस हिस्से की रिकॉर्डिंग भी सुनाई गई है, जिसमें वो राइटर के बारे में बोल रहीं थीं.
ये भी पढ़ें: कोहरे में गाड़ी चलाना वाहन चालकों के लिए बनी चुनौती, हमेशा रहता है हादसा होने का डर