शिमला: नन्हे बच्चों की सबसे प्यारी दोस्त रंग-बिरंगी तितलियां अब वैज्ञानिकों के लिए भी ये शोध व कौतूहल (extinct butterflies in himachal ) बनने जा रही हैं. समूचे भारतवर्ष में तितलियों की 1400 किस्में पाई जाती हैं. इनमें से 300 से अधिक किस्मों की तितलियां हिमाचल में उड़ती रही हैं, इनमें अपोलो बटरफ्लाई, कैबेज बटरफ्लाई मुख्य रूप से पाई जाती हैं. ये प्रजातियां जलवायु परिवर्तन के प्रति बेहद संवेदनशील हैं, इसको देखते हुए हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान (Himalayan Forest Research Institute) ने व्यापक शोध कार्य को अंजाम देने के लिए एक खाका तैयार कर लिया है.
दरअसल हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां एवं जलवायु तितलियों व इनसे संबंधित शोध कार्यों के लिए उपयुक्त हैं. इस क्षेत्र में प्रदेश एक बड़े अध्ययन केंद्र के रूप में उभर सकता है. तितली की ये प्रजातियां तापमान, वायु दाब व जलवायु से जुड़े अन्य पहलुओं में बदलाव आने पर पलायन कर जाती हैं या इनका प्रजनन प्रभावित होता है.
इनकी संख्या में गिरावट देखने को मिलती है. तितलियों का यही व्यवहार वैज्ञानिकों के लिए अध्ययन में सहायक सिद्ध होता है. तितलियों की आम दिनचर्या व मूवमेंट में हर बदलाव वैज्ञानिकों के लिए शोध का महत्वपूर्ण विषय होता है. कंजर्वेटर फॉरेस्ट वाइल्ड लाइफ (Conservator Forest Wildlife) अनिल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार तितलियों के संरक्षण के कार्य कर रही है. कुल्लू के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (Great Himalayan National Park) में तितलियों की विभिन्न प्रजातियों के लिए साइरोपा में प्रजनन केंद्र भी स्थापित किया है.
ये भी पढ़ें: Agriculture Commission Himachal: हिमाचल में 90 फीसदी किसान-बागवान, फिर भी कृषि आयोग के गठन पर चुप है सरकार
एक दशक के अरसे में हिमाचल से तितलियों की 22 प्रजातियां लुप्त हो गई हैं. इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि कुल 250 प्रजातियों की संख्या घटकर पचास फीसदी से कम रह गई हैं. अब तो सरसों फूलने पर खेतों में मंडराने वाली मस्टर्ड बटरफ्लाई भी न के बराबर दिखती है.
कीट वैज्ञानिकों ने हाल ही में किए शोध व सर्वेक्षण में पाया है कि हिमाचल की लोअर शिवालिक बेल्ट (Lower Shivalik Belt of Himachal) में तितलियों की सिर्फ दस प्रजातियां ही दर्ज हुई हैं. इसी बेल्ट में माध्यम और ऊपरी हिस्सों में भी कई प्रजातियां लुप्त हुई हैं. जिला चंबा के खजियार और कालाटोप पतंगा क्षेत्र में पाई जाती हैं. कीट विशेषज्ञों के अनुसार इनके विलुप्त होने का सबसे बड़ा कारण प्राकृतिक स्थलों में पर्यटन के नाम पर इनसानी गतिविधियों में बेतहाशा बढ़ोतरी है.
ये भी पढ़ें: ऊर्जा राज्य हिमाचल प्रदेश को पसंद नहीं है विद्युत संशोधन अधिनियम, जानिए क्यों हो रहा विरोध