ETV Bharat / city

अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर - उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

ऊना में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले (Una cracker factory blast case) में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने यह निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जमीन मालिक के खिलाफ भी कानून अनुसार सख्त कार्रवाई हो सकती है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, ऐसे में इस फैक्ट्री के लिए जमीन देने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Una cracker factory blast ca
ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामला
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 3:26 PM IST

शिमला: ऊना पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले (Una cracker factory blast case) में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जमीन मालिक के खिलाफ भी कानून अनुसार सख्त कार्रवाई हो सकती है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, ऐसे में इस फैक्ट्री के लिए जमीन देने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें विभागीय अधिकारी भी दोषी हैं, ऐसे में उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उद्योग मंत्री ने (Bikram Thakur on cracker factory blast case) कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसलिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि पता लगाएं कि क्षेत्र में ऐसी कितनी अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. फैक्ट्री का मालिक और मजदूर प्रवासी बताए जा रहे हैं, ब्लास्ट की घटना के बाद से ही फैक्ट्री मालिक फरार है. पुलिस ने दोषी को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका (blast in cracker factory in Una) हुआ है. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के झुलसने की खबर है. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है, जो घटना के वक्त अपनी मां के साथ यहां मौजूद थी. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (sp una on blast) ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है. करीब 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 लोगों की मौत...अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री

ये भी पढ़ें: राजकीय महाविद्यालय सलूणी में प्रिंसिपल और प्रोफेसर के पद खाली, छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

शिमला: ऊना पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले (Una cracker factory blast case) में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जमीन मालिक के खिलाफ भी कानून अनुसार सख्त कार्रवाई हो सकती है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, ऐसे में इस फैक्ट्री के लिए जमीन देने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें विभागीय अधिकारी भी दोषी हैं, ऐसे में उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उद्योग मंत्री ने (Bikram Thakur on cracker factory blast case) कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसलिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि पता लगाएं कि क्षेत्र में ऐसी कितनी अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. फैक्ट्री का मालिक और मजदूर प्रवासी बताए जा रहे हैं, ब्लास्ट की घटना के बाद से ही फैक्ट्री मालिक फरार है. पुलिस ने दोषी को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका (blast in cracker factory in Una) हुआ है. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के झुलसने की खबर है. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है, जो घटना के वक्त अपनी मां के साथ यहां मौजूद थी. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (sp una on blast) ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है. करीब 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 लोगों की मौत...अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री

ये भी पढ़ें: राजकीय महाविद्यालय सलूणी में प्रिंसिपल और प्रोफेसर के पद खाली, छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.