शिमलाः हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि शिमला के स्कैंडल प्वाइंट स्थित सूचना केंद्र व वाचनालय को आम लोगों की सुविधा के लिए रिज पर स्थित हिमाचल प्रदेश पुस्तकालय की धरातल मंजिल में स्थानांतरित किया गया है.
इस सूचना केंद्र और वाचनालय को कोरोना महामारी की गम्भीरता और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार एहतियात के तौर पर विगत कुछ समय से बंद रखा गया है.
उन्होंने कहा कि अध्ययन केन्द्र को रिज स्थित राज्य पुस्तकालय की धरातल मंजिल में स्थानांतरित करने से वरिष्ठ नागरिकों, विशेष रूप से सक्षम लोगों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सुविधा होगी. विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए यह बैरियर-फ्री होगा और उन्हें सीढ़ियां उतरने-चढ़ने से राहत मिलेगी.
वे अध्ययन केन्द्र के अतिरिक्त राज्य पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों, अखबारों और अन्य पत्रिकाओं का भी लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने के बाद इस सूचना केंद्र और वाचनालय को फिर खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- KNH अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला निकली पाॅजिटिव, शहर में हड़कंप
ये भी पढ़ें- 4500 पदों पर रूकी शिक्षक भर्ती शुरू करवाने की मांग को लेकर सरकार जाएगी हाईकोर्ट