शिमलाः अगर प्रदेश सरकार की दावेदारी केंद्र द्वारा स्वीकार कर ली गई तो प्रदेश में जल्द ही बल्क ड्रग पार्क की स्थापित हो सकता है. बल्क ड्रग पार्क पर केंद्र सरकार 10 से 15 दिनों के भीतर फैसला ले सकती है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही देश में 3 बल्क ड्रग पार्क की घोषणा करने वाली है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल ने भी पार्क के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई है. हमारी दावेदारी मजबूत है और ऊना जिला में पर्याप्त जमीन इसके लिए चिन्हित कर ली गई है. उद्योग मंत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के साथ-साथ प्रदेश को मेडिकल डिवाइस पार्क मिलने की भी उम्मीद है.
नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क खुलने की उम्मीद
बिक्रम सिंह ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क ऊना और मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ में खुलेगा. उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है. प्रधानमंत्री देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना में बल्क ड्रग पार्क के लिए 1405 एकड़ भूमि चिन्हित की है. बल्क ड्रग पार्क नंबरिंग के आधार पर मिलेगा. यानि बिजली, पानी आदि किस दर पर मुहैया करवाई जाएगी.
'ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में बेहतर'
प्रदेश के लिए पार्क लाने के मामले में अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की है और हिमाचल में कंपीटीटिव रेट दिए हैं. बिक्रम सिंह ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क मिलने से राज्य में करीब 10 हजार करोड़ का निवेश होगा तथा 30 से 35 हजार युवाओं व अन्य लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस लाभ जिला ऊना ही न ही साथ लगते जिलों कांगड़ा, बिलासपुर व हमीरपुर के लोगों को भी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश ने ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में छलांग लगाई है और हिमाचल इसमें अब सातवें नंबर पर है.
'बद्दी में एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब'
उन्होंने कहा कि हिमाचल के बद्दी में एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिला ऊना में फूड पार्क का काम चल रहा है. इसके अलावा राज्य के अन्य स्थानों पर भी फूड पार्क के लिए जगह चिन्हित की है. इसपर आने वाले दिनों में काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने दूर दराज के जिलों में उद्योग स्थापित करने के लिए पैकेज दिया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच
ये भी पढ़ें- 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव