शिमला: भारतीय मजदूर संघ ने जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट का स्वागत (labor union on Himachal budget) किया है. संघ के महामंत्री यशपाल हेटा ने शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए एक बेहतरीन बजट (Himachal Budget 2022) प्रस्तुत किया है, जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल के बजट में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा को बड़ा कर 60 वर्ष कर दिया गया है, जिससे वृद्धजनों को काभी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि न्यूनतम दिहाड़ी में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे लाखों श्रमिकों को लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource employees in Himachal) के वेतन में 1500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इनके शोषण को रोकने के लिए सभी कर्मचारियों को पे-स्लिप देने की घोषणा भी की गई है. जिससे लगभग 40 हजार कर्मचारियों को लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, पंचायत चौकीदार, राजस्व चौकीदार, लंबरदार, मल्टी पर्पस वर्कर आदि के मानदेय में बड़ी वृद्धि करके प्रदेश के गरीब वर्ग की मदद की है.
ये भी पढ़ें: बजट में सरकार ने शिक्षकों की मानी मांगे, हिमाचल शिक्षक महासंघ ने जताया आभार