ETV Bharat / city

हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों पर अलर्ट, डर की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत: डॉ. राहुल गुप्ता

हिमाचल के कुछ जिले ऐसे जिले हैं जहां पर लगातार कोरोना संक्रमितों के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, चंबा के इन जिलों में रोज मामले सामने आ रहे है.

IGMC Administrative Officer Dr. Rahul Gupta on  corona virus
डॉ. राहुल गुप्ता
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:03 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हिमाचल के कुछ जिले ऐसे जिले हैं जहां पर लगातार कोरोना संक्रमितों के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, चंबा के इन जिलों में रोज मामले सामने आ रहे हैं.

वहीं, राजधानी में भी मामले आने शुरू हो गए हैं ऐसे में लोगों में डर का माहौल है. यही वजह है कि लोग बाजार में कम संख्या में आ रहे हैं. इसी डर को देखते हुए आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है.

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया की कोरोना से डरने की नहीं बल्कि एहतिहात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अनपढ़ व्यक्ति भी जानता है कि कोरोना क्या है और कैसे फैल रहा है. इसलिए सावधानी के तौर पर तीन चीजें मुख्य हैं, जैसे मास्क लगा कर रखना, सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखना व अपने आसपास सफाई रखना. इस तरह से कोरोना से बचाव किया जा सकता है और इस बीमारी से बचा जा सकता है.

वीडियो.

डॉ. राहुल गुप्ता का कहना है कि यहां जो भी मामले आए हैं, वह बाहर राज्य में रहने वालों के हिमाचल में आने के बाद आए हैं और अभी तक हिमाचल में जितने मामले सामने आए हैं बाहरी राज्य से ही आए लोगों के पॉजिटिव हैं.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि शिमला में भी जो बाहर से लोग आए हैं उनमें ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला में एक भी मामला ऐसा नहीं जो कम्यूनिटी स्प्रेडिंग से हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है और लोगों को सावधानी बरतने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. यहीं, कारण है कि यहां बाकी राज्य के मुकाबले कम मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हिमाचल के कुछ जिले ऐसे जिले हैं जहां पर लगातार कोरोना संक्रमितों के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, चंबा के इन जिलों में रोज मामले सामने आ रहे हैं.

वहीं, राजधानी में भी मामले आने शुरू हो गए हैं ऐसे में लोगों में डर का माहौल है. यही वजह है कि लोग बाजार में कम संख्या में आ रहे हैं. इसी डर को देखते हुए आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है.

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया की कोरोना से डरने की नहीं बल्कि एहतिहात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अनपढ़ व्यक्ति भी जानता है कि कोरोना क्या है और कैसे फैल रहा है. इसलिए सावधानी के तौर पर तीन चीजें मुख्य हैं, जैसे मास्क लगा कर रखना, सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखना व अपने आसपास सफाई रखना. इस तरह से कोरोना से बचाव किया जा सकता है और इस बीमारी से बचा जा सकता है.

वीडियो.

डॉ. राहुल गुप्ता का कहना है कि यहां जो भी मामले आए हैं, वह बाहर राज्य में रहने वालों के हिमाचल में आने के बाद आए हैं और अभी तक हिमाचल में जितने मामले सामने आए हैं बाहरी राज्य से ही आए लोगों के पॉजिटिव हैं.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि शिमला में भी जो बाहर से लोग आए हैं उनमें ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला में एक भी मामला ऐसा नहीं जो कम्यूनिटी स्प्रेडिंग से हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है और लोगों को सावधानी बरतने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. यहीं, कारण है कि यहां बाकी राज्य के मुकाबले कम मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.