शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर हैं. जिन छात्रों ने अभी तक स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश और परीक्षाओं का शुल्क जमा नहीं करवाया है वह इस प्रकिया को 31 जुलाई तक पूरा कर सकेंगे.
एचपीयू की ओर से इस तिथि को आगे बढ़ा कर छात्रों को राहत दी गई है. कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए एचपीयू की ओर से यह फैसला लिया गया है. जो छात्र कोविड की वजह से अपना प्रवेश और परीक्षाओं का शुल्क जमा नहीं करवा पाएं हैं, अब वह इस प्रकिया को पूरा कर सकेंगे.
एचपीयू इक्डोल के निदेशक प्रो.कुलवंत सिंह पठानिया ने कहा कि जो छात्र इस बढ़ाई गई तिथि तक प्रवेश शुल्क जमा नहीं करवाते है, तो उन्हें व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम यानी जो कक्षाएं इक्डोल में लगाई जाती है, वह नहीं लगेंगी. वहीं, जिन छात्रों की ओर से परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवाया जाता है, उन छात्रों को उनके परीक्षा रोलनंबर जारी नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि छात्र एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा और प्रवेश शुल्क जमा करवाने की इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.
बता दे कि इक्डोल में छात्रों के पहले और चौथे समेस्टर की पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम ऑनलाइन ही करवाएं जाएंगे. शेड्यूल भी इसके लिए तय कर लिया गया है. तय शेड्यूल के मुताबिक 25 से 31 जुलाई तक पहले और चौथे समेस्टर के पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम करवाया जाएगा.
इसके साथ ही दूसरे समेस्टर का ऑनलाइन पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम 5 अगस्त से शुरू कर 11 अगस्त तक चलेगा. छात्रों को एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी भेजी गई है. इससे जुड़ी जानकारी छात्रों को इक्डोल की वेबसाइट के माध्यम से भी छात्र प्राप्त कर सकते है. वहीं, ज्यादा जानकारी के लिए छात्र इक्डोल के कार्यालय के फोन नंबर 0177-2833419, 2832239 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के CM के कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम जयराम ने जताई चिंता, कही ये बात