ETV Bharat / state

आज से बंद हुआ लोसर-काजा मार्ग, ठंड से सड़कों पर जम रही बर्फ

लाहौल-स्पीति में आज से ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. वाया किन्नौर से होकर सफर करना होगा.

LOSAR KAZA ROAD CLOSED
आज से लोसर-काजा मार्ग बंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के सीजन के आते ही ठंड का कहर भी बढ़ने लगा है. खासकर प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बढ़ती ठंड से तापमान काफी गिर गया है. जिससे लाहौल-स्पीति जिले में सड़कों पर बर्फ के जमने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी के चलते डीसी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल और स्पीति राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए 23 नवंबर से अगले साल गर्मियों तक ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 (कुंजुम टॉप) यातायात के लिए बंद कर दिया है.

आदेश का उल्लंघन करने पर सजा

डीसी राहुल कुमार ने बताया कि अब ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे. जिसमें 1 साल तक के कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.

सड़क पर जमने लगी बर्फ

डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया, "अत्यधिक ठंड पड़ने से कुंजुम टॉप दर्रे वाली सड़क पर बर्फ जमी हुई है. इस कारण से आपदा की घटनाओं की रोकने और यात्रियों के फंसने की स्थिति के बचने के लिए कुंजुम टॉप पर यातायात की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है." उन्होंने आगे बताया कि पहले भी कुंजुम टॉप पर अचानक होने वाली बर्फबारी के कारण यात्री के फंस जाने की घटनाएं हुई हैं और यहां कठिन परिस्थितियों के कारण बचाव अभियान बचावकर्मियों के लिए बहुत जोखिम भरा हो जाता है.

वाया किन्नौर लाहौल-स्पीति का सफर

डीसी राहुल कुमार ने बताया कि बीआरओ और एसपी लाहौल स्पीति ने भी इस संबंध में यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए इस सड़क को बंद करने का आग्रह किया था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी ने लाहौल से स्पीति जाना हो या स्पीति से लाहौल आना हो तो वह वाया किन्नौर आ जा सकता है.

ये भी पढ़ें: जानिए कैसा रहेगा आज हिमाचल का मौसम, कहां-कहां हो सकती है बारिश बर्फबारी

ये भी पढ़ें: आने वाले सात दिनों में ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम, बारिश-बर्फबारी को लेकर ये है अलर्ट

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के सीजन के आते ही ठंड का कहर भी बढ़ने लगा है. खासकर प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बढ़ती ठंड से तापमान काफी गिर गया है. जिससे लाहौल-स्पीति जिले में सड़कों पर बर्फ के जमने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी के चलते डीसी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल और स्पीति राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए 23 नवंबर से अगले साल गर्मियों तक ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 (कुंजुम टॉप) यातायात के लिए बंद कर दिया है.

आदेश का उल्लंघन करने पर सजा

डीसी राहुल कुमार ने बताया कि अब ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे. जिसमें 1 साल तक के कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.

सड़क पर जमने लगी बर्फ

डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया, "अत्यधिक ठंड पड़ने से कुंजुम टॉप दर्रे वाली सड़क पर बर्फ जमी हुई है. इस कारण से आपदा की घटनाओं की रोकने और यात्रियों के फंसने की स्थिति के बचने के लिए कुंजुम टॉप पर यातायात की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है." उन्होंने आगे बताया कि पहले भी कुंजुम टॉप पर अचानक होने वाली बर्फबारी के कारण यात्री के फंस जाने की घटनाएं हुई हैं और यहां कठिन परिस्थितियों के कारण बचाव अभियान बचावकर्मियों के लिए बहुत जोखिम भरा हो जाता है.

वाया किन्नौर लाहौल-स्पीति का सफर

डीसी राहुल कुमार ने बताया कि बीआरओ और एसपी लाहौल स्पीति ने भी इस संबंध में यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए इस सड़क को बंद करने का आग्रह किया था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी ने लाहौल से स्पीति जाना हो या स्पीति से लाहौल आना हो तो वह वाया किन्नौर आ जा सकता है.

ये भी पढ़ें: जानिए कैसा रहेगा आज हिमाचल का मौसम, कहां-कहां हो सकती है बारिश बर्फबारी

ये भी पढ़ें: आने वाले सात दिनों में ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम, बारिश-बर्फबारी को लेकर ये है अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.