मुंबई: अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी वांद्रे सीट से 5000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्होंने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर वांद्रे ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. वह इस बार भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन एनसीपी के टिकट पर.
जीशान सिद्दीकी का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सतीश सरदेसाई से है. दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते अगस्त में कांग्रेस नेतृत्व ने निष्कासित कर दिया था.
उनके पिता ने बाबा सिद्दिकी ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी और औपचारिक रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट में शामिल हो गए थे. हालांकि, जीशान को अपना अगला फैसला बताने में कई महीने लग गए. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से करीब तीन हफ्ते पहले, वह अजित पवार की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. इसके तुरंत बाद, उन्हें अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्र वांद्रे ईस्ट से टिकट मिल गया.
कौन हैं जीशान सिद्दीकी?
जीशान सिद्दीकी का जन्म 3 अक्टूबर 1992 को मुंबई के बांद्रा में हुआ था.वे मैनेजमेंट ग्रेजुएट हैं. उन्होंने रीजेंट यूनाइटेड किंगडम में यूनिवर्सिटी लंदन से ग्लोबल मैनेजमेंट एंड पब्लिक लीडरशिप से मास्टर डिग्री हासिल की है.
जीशान सिद्दीकी ने 2019 में चुनावी राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने अपने पिता की सीट वांद्रे ईस्ट से महाराष्ट्र चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.उन्होंने शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर को हराया था.
बाबा सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि 12 अक्टूबर को तीन हमलावरों ने जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने एनसीपी नेताओं की अभिनेता सलमान खान से नजदीकी के कारण हत्या का आदेश दिया था.पुलिस ने खुलासा किया कि जीशान सिद्दीकी भी हमलावरों के रडार पर थे.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : मानखुर्द शिवाजी नगर से नवाब मलिक पीछे, अबू आजमी ने बनाई बढ़त