शिमलाः हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार का एक बेहतर अवसर है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से रिक्त पड़े गैर-शिक्षक कर्मचारियों के पदों को भरने को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. विश्वविद्यालय की ओर से 274 के करीब गैर-शिक्षकों के पद अलग-अलग श्रेणियों में भरे जा रहे हैं.
आवेदन की प्रक्रिया के लिए तिथि भी इन पदों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तय कर ली गई है. गैर-शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न पदों को भरने के लिए विश्वविद्यालय ने विज्ञापन जारी कर दिया है और इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने की सुविधा भी मुहैया करवा दी गई है.
26 जून है आवेदन की अंतिम तिथि
जो अभ्यर्थी गैर शिक्षक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 5 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून रखी गई है. विश्वविद्यालय की ओर से बी, सी, डी, कैटेगरी के तहत कर्मचारियों के पदों को भरा जा रहा है.
इन पदों पर होगी भर्ती
आवेदन की प्रक्रिया अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही पूरी करनी होगी. विश्वविद्यालय की ओर से जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, उनमें एचपीयू असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 2 पद, रीजनल सेंटर धर्मशाला में असिस्टेंट लाइब्रेरियन का 1 पद, लाइब्रेरियन का 1, मेडिकल ऑफिसर डेंटल 1, मेडिकल ऑफिसर एलोपैथिक 1, असिस्टेंट आर्किटेक्ट 1, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, सिस्टम एनालिस्ट 1, कंप्यूटर प्रोग्रामर 2, लॉ ऑफिसर 3, असिस्टेंट लाइब्रेरियन एचपीयू मॉडल स्कूल के 1 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है.
यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 1, क्लर्क 54, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट 37, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स 4, लैंग्वेज टीचर एलटी एचपीयू मॉडल स्कूल 1, डाटा एंट्री ऑपरेटर 3, जूनियर इंजीनियर सिविल 7, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल 3, कंडक्टर 3, जेबीटी एचपीयू मॉडल स्कूल 2, ड्राइवर एच/वी 1 ड्राइवर एल वी 5, ऑक्सीलियारी नर्स मिडवाइफ 1, चपरासी के 92, चौकीदार 28, माली 7, बेलदार 2, मेस हेल्पर के 6 और सीवरमैन के 3 पदों के लिए आवेदन विश्वविद्यालय की ओर से मांगे गए हैं.
विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. इन पदों के लिए जिन भी उम्मीदवारों को आवेदन करना है, वे तय तिथि तक आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा कर लें. विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन के लिए भारी-भरकम फीस भी अभ्यर्थियों के लिए रखी गई है, जिसका विरोध भी जताया जा रहा है.
इतनी भरनी होगी आवेदन फीस
विश्वविद्यालय ने सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी बी में शामिल पदों के लिए आवेदन फीस दो हजार रुपये रखी है, जबकि कैटेगरी सी और डी में शामिल पदों के लिए 12 सौ रुपये फीस सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को देनी होगी. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कैटेगरी बी में शामिल पदों के लिए एक हजार रुपये फीस जबकि कैटेगरी सी और डी में शामिल पदों के लिए 600 रुपये फीस चुकानी होगी.
ये भी पढ़ें- श्री रेणुका जी झील की स्वच्छता पर विधायक विनय हुए प्रसन्न, लोगों से मांगा ये सहयोग