ETV Bharat / city

Himachal BJP Mission Repeat: उम्रदराज नेताओं की सलाह पर चलेगी भाजपा, पुराने नेताओं को कहा Old Is Gold - हिमाचल में मिशन रिपीट

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष गुरुवार को शिमला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के गठन के बाद से सभी पूर्व जिला और मंडल अध्यक्षों की शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक (BL Santosh meeting in Shimla) में भाग लिया. बैठक के बाद पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प लिया. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal BJP Mission Repeat
हिमाचल भाजपा की बैठक
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 10:15 PM IST

शिमला: मिशन रिपीट के लिए हिमाचल भाजपा हर संभव प्रयास कर रही है. हाईकमान के निर्देश पर केंद्रीय नेता राज्य के पुराने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को विशेष तव्वजो दे रहे हैं. चारों संसदीय सीटों पर पार्टी के पुराने वफादार सिपाहियों को सक्रिय किया जा रहा है. उनके अनुभव का लाभ लेकर मिशन रिपीट को (Himachal BJP Mission Repeat) पूरा किया जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष अन्य नेताओं के साथ प्रदेश का दौरा कर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.

बीएल संतोष ने (BJP Leader BL Santosh in Shimla) पार्टी के गठन के बाद से सभी पूर्व जिला और मंडल अध्यक्षों की शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक में भाग लिया. बैठक में 60 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पीटरहॉफ शिमला में हुई बैठक का प्राथमिक एजेंडा चुनाव था और बैठक में दो तरफा चर्चा हुई. बीएल संतोष ने बैठक के सभी प्रतिभागियों से सुझाव लिए और सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

केंद्र और राज्य सरकार के मौजूदा कामकाज के बारे में सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों हिमाचल की राजनीति में रिवाज बदलने के लिए कमर कस ली है और वे राज्य में मिशन रिपीट को लेकर उत्साहित हैं. कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक संगठन की रीढ़ होते हैं और भाजपा ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया है.

बैठक के बाद पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प लिया और उन्होंने स्वेच्छा से विभिन्न स्तरों पर गठित चुनाव प्रबंधन टीम का हिस्सा बनने का संकल्प लिया. इस मौके पर प्रदेश सह चुनाव प्रभारी देविंदर सिंह राणा ने कहा कि बीएल संतोष का दौरा हिमाचल में भाजपा के कैडर को बल देने वाला है. बहुत सारे संगठनात्मक मुद्दे हैं जिन पर इन बैठकों में गहन चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं ने सभी बैठकों में सक्रिय रूप से भाग लिया.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर कुछ भी कहें हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार, भाजपा का जाना तय: कौल सिंह

शिमला: मिशन रिपीट के लिए हिमाचल भाजपा हर संभव प्रयास कर रही है. हाईकमान के निर्देश पर केंद्रीय नेता राज्य के पुराने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को विशेष तव्वजो दे रहे हैं. चारों संसदीय सीटों पर पार्टी के पुराने वफादार सिपाहियों को सक्रिय किया जा रहा है. उनके अनुभव का लाभ लेकर मिशन रिपीट को (Himachal BJP Mission Repeat) पूरा किया जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष अन्य नेताओं के साथ प्रदेश का दौरा कर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.

बीएल संतोष ने (BJP Leader BL Santosh in Shimla) पार्टी के गठन के बाद से सभी पूर्व जिला और मंडल अध्यक्षों की शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक में भाग लिया. बैठक में 60 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पीटरहॉफ शिमला में हुई बैठक का प्राथमिक एजेंडा चुनाव था और बैठक में दो तरफा चर्चा हुई. बीएल संतोष ने बैठक के सभी प्रतिभागियों से सुझाव लिए और सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

केंद्र और राज्य सरकार के मौजूदा कामकाज के बारे में सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों हिमाचल की राजनीति में रिवाज बदलने के लिए कमर कस ली है और वे राज्य में मिशन रिपीट को लेकर उत्साहित हैं. कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक संगठन की रीढ़ होते हैं और भाजपा ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया है.

बैठक के बाद पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प लिया और उन्होंने स्वेच्छा से विभिन्न स्तरों पर गठित चुनाव प्रबंधन टीम का हिस्सा बनने का संकल्प लिया. इस मौके पर प्रदेश सह चुनाव प्रभारी देविंदर सिंह राणा ने कहा कि बीएल संतोष का दौरा हिमाचल में भाजपा के कैडर को बल देने वाला है. बहुत सारे संगठनात्मक मुद्दे हैं जिन पर इन बैठकों में गहन चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं ने सभी बैठकों में सक्रिय रूप से भाग लिया.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर कुछ भी कहें हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार, भाजपा का जाना तय: कौल सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.