ETV Bharat / city

जयराम सरकार को इतिहास में मौज-मस्ती, फिजूलखर्ची और कर्ज लेने के रूप किया जाएगा याद: महेश्वर चौहान - People problem in Shimla

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव महेश्वर चौहान ने हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला और सरकार को हर क्षेत्र में (Maheshwar Chauhan targeted Jairam Govt) विफल करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल सरकार धरने और प्रदर्शनों की सरकार बनकर रह गई है.

Maheshwar Chauhan targeted Jairam Govt
महेश्वर चौहान ने जयराम सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 7:45 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने निशाना साधा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज समाज का हर वर्ग निराश और सरकार द्वारा प्रताड़ित है. पिछले साढ़े चार वर्षों से सरकार की कारगुजारियों से आम जनमानस हताश है. प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश के विकास को गति देने में हर मोर्चे पर विफल रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल सरकार धरने और प्रदर्शनों की (Maheshwar Chauhan targeted Jairam Govt) सरकार बनकर रह गई है. आज प्रदेश का हर वर्ग आंदोलित व आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को इतिहास में जब भी याद किया जाएगा तो मौज-मस्ती, फिजूलखर्ची और कर्ज लेने वाली सरकार के रूप में याद किया जाएगा. आज प्रदेश का शिक्षित युवा बेरोजगारी से कहरा रहा है और सरकार अपने मंत्रियों और अफसरों को लग्जरीज गाड़ियां और तमाम सुख-सुविधाएं जुटाने में व्यस्त है.

उन्होंने कहा कि सरकार की इस (Himachal Congress targets BJP) उदासीनता और निकम्मेपन से प्रदेश की राजधानी शिमला भी अछूती नहीं है. साढ़े चार वर्षों में स्मार्ट सिटी के तहत शुरू हुए कार्य कछुआ चाल से चल रहे हैं और इनमें धांधलियों की खबरें अब आम बात हो गई हैं. अभी तक सरकार प्रदेश की राजधानी में लोगों की चीर-परिचित मांग वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी के तहत आने वाले हजारों लोगों को राहत देने में विफल रही है. शिमला शहर का आम-जनमानस भारी-भरकम पानी के बिलों से परेशान हो चुका है लेकिन सरकार और नगर निगम शिमला, जल प्रबंधन निगम की मनमानी और लूट के आगे बेबस दिख रही है और मौन धारण किए हुए है.

महेश्वर चौहान ने जयराम सरकार पर साधा निशाना

इसी तरह शिमला शहर में (People problem in Shimla) ट्रैफिक, पार्किंग, आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक जैसी बहुत सी समस्याओं से लोगों को हर रोज रूबरू होना पड़ रहा है. लेकिन सरकार और नगर निगम अपने पूरे कार्यकाल में इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना पाए और अब जब नगर निगम चुनाव दहलीज पर हैं तो सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं करके ही लोगों को गुमराह करना चाहती है, लेकिन प्रदेश की जनता अब सरकार की कारगुजारियों से भली-भांति वाकिफ है और अब इनकी झूठी लोक-लुभावनी घोषणाओं और चुनावी वायदों में आने वाली नहीं है. हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए उप चुनावों की भांति नगर-निगम, शिमला में भी भाजपा का सुपड़ा साफ करेगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 567 करोड़ के प्रोजेक्ट किए जा रहे कार्यान्वित: सुरेश भारद्वाज

शिमला: प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने निशाना साधा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज समाज का हर वर्ग निराश और सरकार द्वारा प्रताड़ित है. पिछले साढ़े चार वर्षों से सरकार की कारगुजारियों से आम जनमानस हताश है. प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश के विकास को गति देने में हर मोर्चे पर विफल रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल सरकार धरने और प्रदर्शनों की (Maheshwar Chauhan targeted Jairam Govt) सरकार बनकर रह गई है. आज प्रदेश का हर वर्ग आंदोलित व आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को इतिहास में जब भी याद किया जाएगा तो मौज-मस्ती, फिजूलखर्ची और कर्ज लेने वाली सरकार के रूप में याद किया जाएगा. आज प्रदेश का शिक्षित युवा बेरोजगारी से कहरा रहा है और सरकार अपने मंत्रियों और अफसरों को लग्जरीज गाड़ियां और तमाम सुख-सुविधाएं जुटाने में व्यस्त है.

उन्होंने कहा कि सरकार की इस (Himachal Congress targets BJP) उदासीनता और निकम्मेपन से प्रदेश की राजधानी शिमला भी अछूती नहीं है. साढ़े चार वर्षों में स्मार्ट सिटी के तहत शुरू हुए कार्य कछुआ चाल से चल रहे हैं और इनमें धांधलियों की खबरें अब आम बात हो गई हैं. अभी तक सरकार प्रदेश की राजधानी में लोगों की चीर-परिचित मांग वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी के तहत आने वाले हजारों लोगों को राहत देने में विफल रही है. शिमला शहर का आम-जनमानस भारी-भरकम पानी के बिलों से परेशान हो चुका है लेकिन सरकार और नगर निगम शिमला, जल प्रबंधन निगम की मनमानी और लूट के आगे बेबस दिख रही है और मौन धारण किए हुए है.

महेश्वर चौहान ने जयराम सरकार पर साधा निशाना

इसी तरह शिमला शहर में (People problem in Shimla) ट्रैफिक, पार्किंग, आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक जैसी बहुत सी समस्याओं से लोगों को हर रोज रूबरू होना पड़ रहा है. लेकिन सरकार और नगर निगम अपने पूरे कार्यकाल में इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना पाए और अब जब नगर निगम चुनाव दहलीज पर हैं तो सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं करके ही लोगों को गुमराह करना चाहती है, लेकिन प्रदेश की जनता अब सरकार की कारगुजारियों से भली-भांति वाकिफ है और अब इनकी झूठी लोक-लुभावनी घोषणाओं और चुनावी वायदों में आने वाली नहीं है. हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए उप चुनावों की भांति नगर-निगम, शिमला में भी भाजपा का सुपड़ा साफ करेगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 567 करोड़ के प्रोजेक्ट किए जा रहे कार्यान्वित: सुरेश भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.