ETV Bharat / city

प्रदेश महिला कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - महिला कांग्रेस वे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंपा ज्ञापन

महंगाई के मुद्दे को लेकर हिमाचल महिला कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर लोगों को राहत देने की गुहार लगाई है. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि प्रदेश सरकार का बढ़ती महंगाई पर कोई भी नियंत्रण नहीं है.

राज्यपाल को महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल को महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 4:33 PM IST

शिमला: महंगाई के खिलाफ प्रदेश में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी है. महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में बस किरायों, बिजली-पानी की दर, डीजल-पेट्रोल और एलपीजी सिलेंडरों के बढ़े मूल्यों में तत्काल कम कर राहत देने की मांग की गई है.

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने इस दौरान राज्यपाल से कहा कि राज्य सरकार का बढ़ती महंगाई पर कोई भी नियंत्रण नहीं है. आलू, प्याज, टमाटर जो कभी 10 व 20 रुपये किलो मिलता था, वह आज 80 रुपये तक बिक रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कालाबजारी व मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रही है. दालें व खाने का तेल भी बहुत महंगा हो गया है.

जैनब चंदेल ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लोगों को महंगाई से राहत दिया था. डिपुओं के माध्यम से पीडीएस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सशक्त बनाते हुए सरकारी उपदान पर आटा, चावल, नमक, खाने का तेल, दालें देने की एक कारगर व्यवस्था की थी. दुख की बात है कि आज यह व्यवस्था दम तोड़ती जा रही है.

महिला कांग्रेस ने त्योहार के इस सीजन में पीडीएस के तहत 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी देने पर भी सरकार को घेरा है. महिला कांग्रेस का कहना है कि महंगाई के दौर में सरकार लोगों के जीवन के साथ एक बड़ा भद्दा मजाक कर रही है.

शिमला: महंगाई के खिलाफ प्रदेश में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी है. महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में बस किरायों, बिजली-पानी की दर, डीजल-पेट्रोल और एलपीजी सिलेंडरों के बढ़े मूल्यों में तत्काल कम कर राहत देने की मांग की गई है.

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने इस दौरान राज्यपाल से कहा कि राज्य सरकार का बढ़ती महंगाई पर कोई भी नियंत्रण नहीं है. आलू, प्याज, टमाटर जो कभी 10 व 20 रुपये किलो मिलता था, वह आज 80 रुपये तक बिक रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कालाबजारी व मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रही है. दालें व खाने का तेल भी बहुत महंगा हो गया है.

जैनब चंदेल ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लोगों को महंगाई से राहत दिया था. डिपुओं के माध्यम से पीडीएस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सशक्त बनाते हुए सरकारी उपदान पर आटा, चावल, नमक, खाने का तेल, दालें देने की एक कारगर व्यवस्था की थी. दुख की बात है कि आज यह व्यवस्था दम तोड़ती जा रही है.

महिला कांग्रेस ने त्योहार के इस सीजन में पीडीएस के तहत 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी देने पर भी सरकार को घेरा है. महिला कांग्रेस का कहना है कि महंगाई के दौर में सरकार लोगों के जीवन के साथ एक बड़ा भद्दा मजाक कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.