शिमला: मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल है. वहीं, गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. खासकर वीकेंड पर हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है. बात अगर पहाड़ों की रानी शिमला की करें तो (Tourists coming to visit Shimla) यहां भी सैलानियों का आना लगातार जारी है. राजधानी शिमला में भी इस वीकेंड पर 80 फीसदी होटलों में ऑक्यूपेंसी हो गई है.
शिमला का रिज मैदान और माल रोड पर्यटकों से गुलजार है. बाहरी राज्यों से घूमने आए सैलानियों का कहना है कि कोरोना बंदिशो की वजह से वह काफी समय से घूमने नहीं निकले थे, लकिन अब कोरोना की बंदिशे हट गई हैं ऐसे में उन्हें शिमला आकर (Tourists coming to visit Shimla) काफी राहत मिल रही है. सैलानियों का कहना था कि वह शिमला के कुफरी और नारकंडा भी घूमने जाएंगे वहीं, कुछ सैलानियों का प्लान शिमला के बाद पर्यटन नगरी मनाली जाने का भी है. पर्यटकों ने कहा कि उन्हें यहां आकर गर्मी से भी काफी निजात मिल रही है. एक ओर जहां मैदानी इलाकों में तापमान 35 से 40 डीग्री के बीच है तो वहीं, शिमला में 15 से 20 के बीच तापमान होने से उन्हें काफी राहत मिल रही है.
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात तक चार हजार से ज्यादा वाहन शिमला में प्रवेश हुए हैं. पर्यटकों की बढ़ती भीड़ एक तरफ जहां कारोबारियों के लिए राहत देने वाली है वहीं, शहर में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय लोगों सहित (Tourists coming to visit Shimla) पर्यटकों को वाहनों को पार्क करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. वहीं, इन दिनों शहर में जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं: दो दिन में बहाल होगा रोहतांग -मनाली दर्रा, सैलानी कर सकेंगे बर्फ का दीदार