शिमलाः हिमाचल के लाहौल-स्पीति में भारतीय सीमा में हुई चीनी सेना के हेलीकॉप्टर की घुसपैठ के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी और बढ़ा दी गई है. चीन के पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के हेलीकॉप्टर ने 11 और 20 अप्रैल को दो बार 12 से 15 किलोमीटर तक अंदर घुसपैठ की थी.
चीन की इस घुसपैठ के बाद भारतीय सेना, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), हिमाचल पुलिस ने लाहौल स्पीति, किन्नौर दोनों जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. राज्य और केंद्र की सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों ने भी चौकसी बढ़ा दी है. इन एजेंसियों ने लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.
अन्तरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. बार-बार हेलीकॉप्टर के भारतीय सीमा में घुसने के पीछे क्या कोई जानबूझकर तो शरारत नहीं की जा रही है, एजेंसी इसका जवाब तलाशने में जुटी है.
वहीं, दोनों घटनाएं गृह, रक्षा और विदेश मंत्रालय के नोटिस में हैं और इस बारे में उचित माध्यम से चीन को भी अवगत करवा दिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले 16 मार्च 2016 और 4 अगस्त 2017 को भी लाहौल के समधो बॉर्डर के पास ऐसी ही घुसपैठ हुई थी. बॉर्डर के पास हिमाचल की सीमा पड़ोसी देश चीन अधिकृत तिब्ब्त से काफी ऊंचाई पर है.
सूत्रों के अनुसार अप्रैल महीने की घटनाएं पुलिस को वहां तैनात सब इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट की थी. तब लाहौल स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी ने इसकी रिपोर्ट डीजीपी एसआर मरडी को भेजी है, लेकिन अब डीजीपी ने दोनों घटनाओं की फिर से सूचना मांगी है.
सीमाई क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को और मजबूत किया गया है. राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां चौकन्नी तो हो ही गई, इनके तंत्र को और मजबूत किया गया. अगर फिर से घुसपैठ होती है तो उसकी तत्काल रिपोर्टिंग होगी.
समधो बॉर्डर पर दो बार चीन के पीएमएल का आया हेलीकॉप्टर
एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने कहा कि अप्रैल महीने में हिमाचल के समधो बॉर्डर पर दो बार चीन के पीएमएल का हेलीकॉप्टर आया. 12 से 15 किलोमीटर हमारी सीमा में घुसा. इसके बाद से कोई घुसपैठ नहीं हुई है. पूरे मामले की डीजीपी को रिपोर्ट भेज दी थी. पुलिस पूरी तरह से चौकस है.
किन्नौर में चीन के हेलीकॉप्टर की नहीं कोई घुसपैठ
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि किन्नौर में चीन के हेलीकॉप्टर की कोई घुसपैठ नहीं हुई है. फिर भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. बता दें कि किनौर की दो सौ किलोमीटर लंबी सीमा तिब्बत के साथ लगती है.