शिमला: हिमाचल सरकार अब धान की खरीद भी एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) के माध्यम से करेगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धान खरीद के लिए स्टोर खोले जाएंगे. सिरमौर जिले में 2 स्टोर खोलने की योजना बनाई गई. वहीं, एक स्टोर नालागढ़ और 2 स्टोर ऊना जिले में खोले जाएंगे. राजेंद्र गर्ग ने कहा कि बीबीएन में 3750 हेक्टेयर जमीन पर धान उगाई जाती है, जिस पर करीब 18 हजार मीट्रिक टन उत्पादन होता है. उन्होंने कहा कि 30 हजार टन धान की खरीदी की जाएगी.
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि यहां के किसान अपनी धान की फसल को बेचने के लिए पंजाब की मंडियों पर निर्भर रहते हैं. अब नालागढ़ में की धान की खरीद शुरू होने से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के साथ मिलकर फूड एंड सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन इस योजना को अमलीजामा पहनाने में लगे, ताकि किसानों को अपनी फसल कम दामों पर नहीं बेचनी पड़े. उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं की खरीद भी रिकॉर्ड 13 हजार टन की गई है जो कि पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है. पिछले वर्षों में गेहूं खरीद के समय किसान जागरूक नहीं थे.
किसानों के जागरूक होने के बाद अब अधिक से अधिक किसान गेहूं एफसीआई के स्टोर पर बेच रहे हैं. राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार मक्की पैदा करने वाले किसानों के लिए भी चिंतित है. हालांकि, मक्की की खरीद एफसीआई के माध्यम से नहीं कि जाती, लेकिन फिर भी सरकार निजी कंपनियों और व्यापारियों से बात कर रही, ताकि मक्की बेचने के लिए किसानों को उचित सुविधा प्रदान की जा सके.
ये भी पढ़ें :बीजेपी के 'गढ़' में घुसे कांग्रेस के पूर्व विधायक...BJP के कथित कार्यकर्ताओं ने बरसा दिए थप्पड़!