शिमलाः हिमाचल में यूजी के छठे समेस्टर के स्टूडेंट्स को परीक्षाएं करवाने के बाद ही उनकी डिग्री दी जाएगी. 16 अगस्त के बाद विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. यूजीसी की गाइडलाइन के तहत ही प्रदेश सरकार की ओर से इन परीक्षाओं को करवाने के लिए को लेकर फैसला लिया गया है.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना हमेशा के लिए नहीं रहने वाला है. इसकी वैक्सीन आने पर सब सही हो जाएगा, लेकिन अभी की परिस्थिति को देखते हुए हम छात्रों को बिना परीक्षा करवाएं उनकी डिग्रियां दी जाती है तो इसका असर उनके पूरे भविष्य पर रहेगा और उनकी डिग्री में प्रमोटेड शब्द लिखा जाएगा जो उनके भविष्य के लिए बेहतर नहीं होगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यूजीसी ने परीक्षाओं को करवाने को लेकर गाइडलाइंस जारी की. उससे पहले ही हमने यह फैसला लिया था कि प्रदेश में यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं करवा कर ही छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम अपनाया जा सकता है.
प्रदेश सरकार की ओर से यूजी के छठे अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को करवाने को लेकर प्रदेश विश्वविद्यालय को जारी कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाओं को करवाने को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
इस बात को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अभी यू जी के पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. हिमाचल विश्वविद्यालय से सरकार इस विषय पर चर्चा करेगी जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामला: शिमला की APG यूनिवर्सिटी के खिलाफ FIR दर्ज
ये भी पढ़ें- कोरोना का हॉटस्पॉट बना सोलन, 16 नए मामलों के साथ आंकड़ा 300 के पार