ETV Bharat / city

शुक्रवार को दिल्ली जाएंगी हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, वापस लौटने पर शिमला में होगी विशाल रैली - Congress National President Sonia Gandhi

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगी. इस दौरान प्रतिभा सिंह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनका आभार जताएंगी.

Pratibha Singh will be on Delhi tour.
शुक्रवार को दिल्ली जाएंगी हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:06 PM IST

शिमला: सांसद प्रतिभा सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Himachal Congress President Pratibha Singh) बनने के बाद शुक्रवार को शिमला से दिल्ली के लिए रवाना होंगी, जहां पर अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनका आभार जताएंगी. इस दौरान दिल्ली में हाईकमान से मिलने के अलावा कई और बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.

इस दौरान हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी, साथ ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. प्रतिभा सिंह का 4 मई वापस शिमला लौटने का कार्यक्रम है. दिल्ली दौरे से लौटने के बाद चौड़ा मैदान में एक विशाल रैली की जाएगी. इसमें पार्टी के सभी बड़े नेता और हिमाचल प्रभारी सहित दिल्ली के नेता भी मौजूद रहेंगे. यह पार्टी की चुनावी तैयारी की पहली रैली होगी. इसमें पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस नेता एकजुट होकर फील्ड में उतरने का संकल्प लेंगे.

नए अध्यक्ष का स्वागत करने से लेकर अन्य सभी कार्यक्रम इसी रैली के दौरान कर लिए जाएंगे. इसको लेकर वीरवार को होली लॉज में पूरा प्लान तैयार किया गया. होली लॉज में बैठक भी आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा, हर्ष महाजन सहित कई नेता मौजूद रहे, जिसमें रैली का खाका तैयार किया गया. अब इसकी तिथि उसी दिन तय की जाएगी, जिस दिन पार्टी हाईकमान से समय मिलेगा ताकि आला नेता भी इस में आकर हिस्सा ले सकें.

इसके लिए पार्टी ने अपने स्तर पर तैयारी करना शुरू कर दिया है. इसमें शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं को बुलाया जाएगा. इसके अलावा पार्टी हाईकमान की ओर से अभी जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. वह सभी एक मंच पर होंगे और अपनी एकजुटता को दिखाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता में उत्साह भरने का एक काम इस रैली के माध्यम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राठौर ने प्रतिभा सिंह को शुभकामनाएं दी, उपचुनावों की जीत को बताया बड़ी उपलब्धि

ये भी पढ़ें: हम सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए आ रहे हैं: सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: सांसद प्रतिभा सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Himachal Congress President Pratibha Singh) बनने के बाद शुक्रवार को शिमला से दिल्ली के लिए रवाना होंगी, जहां पर अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनका आभार जताएंगी. इस दौरान दिल्ली में हाईकमान से मिलने के अलावा कई और बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.

इस दौरान हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी, साथ ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. प्रतिभा सिंह का 4 मई वापस शिमला लौटने का कार्यक्रम है. दिल्ली दौरे से लौटने के बाद चौड़ा मैदान में एक विशाल रैली की जाएगी. इसमें पार्टी के सभी बड़े नेता और हिमाचल प्रभारी सहित दिल्ली के नेता भी मौजूद रहेंगे. यह पार्टी की चुनावी तैयारी की पहली रैली होगी. इसमें पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस नेता एकजुट होकर फील्ड में उतरने का संकल्प लेंगे.

नए अध्यक्ष का स्वागत करने से लेकर अन्य सभी कार्यक्रम इसी रैली के दौरान कर लिए जाएंगे. इसको लेकर वीरवार को होली लॉज में पूरा प्लान तैयार किया गया. होली लॉज में बैठक भी आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा, हर्ष महाजन सहित कई नेता मौजूद रहे, जिसमें रैली का खाका तैयार किया गया. अब इसकी तिथि उसी दिन तय की जाएगी, जिस दिन पार्टी हाईकमान से समय मिलेगा ताकि आला नेता भी इस में आकर हिस्सा ले सकें.

इसके लिए पार्टी ने अपने स्तर पर तैयारी करना शुरू कर दिया है. इसमें शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं को बुलाया जाएगा. इसके अलावा पार्टी हाईकमान की ओर से अभी जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. वह सभी एक मंच पर होंगे और अपनी एकजुटता को दिखाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता में उत्साह भरने का एक काम इस रैली के माध्यम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राठौर ने प्रतिभा सिंह को शुभकामनाएं दी, उपचुनावों की जीत को बताया बड़ी उपलब्धि

ये भी पढ़ें: हम सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए आ रहे हैं: सुखविंदर सिंह सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.