शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक शुक्रवार को दिल्ली में होने जा रही है. प्रदेश के सभी आला नेता और टिकटों के चाहवान दिल्ली में जुट चुके हैं. कांग्रेस द्वारा फिलहाल टिकट की कोई सूची जारी नहीं की (Himachal Congress candidate list) गई है. लेकिन बैठक से पहले हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने बड़ा बयान (Himachal Congress leader Sukhvinder sukhu) दिया है. सुक्खू ने कहा कि पहले हुई बैठक में करीब 40 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं.
जिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं, उन्हें फोन कर बता दिया गया है. साथ ही उन्हें प्रचार में जुटने के लिए कह दिया गया है. अब इन टिकटों की केवल औपचारिक घोषणा ही बाकी रह गई (Sukhvinder sukhu on Congress candidate list) है. दिल्ली में पत्रकारों के सवाल पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल भाजपा की टिकट घोषणा का इंतजार करना भी कांग्रेस पार्टी की रणनीति में शामिल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सर्वे के आधार पर टिकट दिए जा रहे हैं. केंद्रीय आलाकमान के साथ प्रदेश स्तर पर भी सर्वे कराए जा रहे हैं. सर्वे के आधार पर जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दी जाएंगी.
बता दें कि 7 अक्तूबर को होने वाली बैठक में 28 सीटों पर चर्चा होगी. जिसमें गुण और दोष के आधार पर ही टिकट दी जाएंगी. बैठक में जो नाम आए हैं, उन्हें शॉर्टलिस्ट कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा. फिर केंद्रीय चुनाव समिति ही टिकटों पर अंतिम मुहर (Himachal assembly election 2022) लगाएगी. इस बैठक के लिए प्रदेश कांग्रेस के कई नेता बैठक से पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: फिर स्थगित हुई प्रियंका गांधी वाड्रा की सोलन रैली, अब 14 अक्टूबर को होगी