शिमला: कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Kannur Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत (CM Jairam on Bipin Rawat) गंभीर बताई जा रही है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और सशस्त्र बलों के (Death of General Bipin Rawat) अन्य कर्मियों के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने राष्ट्र की सुरक्षा और भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए बहुत योगदान दिया. उनका निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने शोक संतप्त (Bipin Rawat died in Helicopter Crash) परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि देश ने भारतीय सेना के एक सम्मानित अधिकारी और शीर्ष कमांडर को खो दिया है, उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण अवसरों पर देश को गौरवान्वित (Jairam on Kannur Incident) किया है. उन्होंने कहा कि जनरल रावत द्वारा राष्ट्र को प्रदान की गई सर्वोच्च सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता, हरीश कुमार ने जीता स्वर्ण