शिमला: 14 दिसंबर को प्रदेश सचिवालय में होने वाली हिमाचल कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. वहीं, उम्मीद लगाई जा रही की 15 दिसंबर के बाद कभी भी पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है.
सीएम जयराम की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक
बता दें कि बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जयराम ठाकुर करेंगे. हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी प्रदेश सरकार के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. ऐसे में पंचायत चुनाव में किस प्रकार व्यवस्था की जाए ये प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.
कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले भी कह चुके हैं कि पंचायत चुनाव परिणाम के बाद जश्न की इजाजत नहीं दी जाएगी, लेकिन इससे पहले चुनाव किस प्रकार होंगे और चुनाव प्रचार में किस प्रकार सामाजिक दूरी अपनाई जाए इस संबंध में कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच