शिमला: बीजेपी मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक को संबोधित करते हुए हिमाचल बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि बीजेपी मिशन रिपीट 2022 को लेकर पूरी तरह तैयार है. इस बार हिमाचल प्रदेश में एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस कल्पित कथा को भाजपा तोड़ने जा रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का राजनीतिक दल है और कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है. भाजपा एक मजबूत विचारधारा की पार्टी है. भाजपा देश हित और समाज हित के लिए राजनीति करने सत्ता में आती है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा कांग्रेस मुक्त बूथ के लक्ष्य को लेकर कार्य करेगी और जिस प्रकार से कांग्रेस पूरे देश भर में अपना वर्चस्व खो चुकी है हिमाचल में भी कांग्रेस का कोई नामोनिशान नहीं रहेगा.
अपने कार्यों का विश्लेषण करेगी बीजेपी
भाजपा समय-समय पर अपने कार्य का विश्लेषण करेगी और अपनी कमियों को पूरा करते हुए उन्नति की ओर बढ़ेगी. इस बार लोकसभा चुनावों में भाजपा ने सभी 68 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. इसी उद्देश्य को लेकर आगामी 2022 में विधानसभा चुनावों में कार्य करेगी.
बूथ स्तर पर संपर्क अभियान चलाएंगे कार्यकर्ता
हिमाचल प्रभारी ने कहा कि बीजेपी बूथ स्तर पर संपर्क अभियान चलाएगी और लाभार्थियों से भी संपर्क करेगी. एक बूथ पर लगभग सौ से डेढ़ सौ किसान ऐसे हैं जिनको किसान सम्मान निधि का लाभ हो रहा है.
मुद्दाहीन, दिशाहीन राजनीतिक दल है कांग्रेस
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मुद्दाहीन,दिशाहीन एवं नेताहीन राजनीतिक दल है. आने वाले समय में भाजपा नियमित बैठक और प्रवास भी करने जा रही है, भाजपा योजनाबद्ध तरीके से जिला स्तर पर प्रकोष्ठों को मजबूत करेगी, जिसका लाभ पार्टी को बड़े पैमाने पर होगा.