शिमला: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाना का विरोध अब हर जगह शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हिमाचल भाजपा ने पंजाब सरकार के खिलाफ शिमला (BJP Protest in Shimla) के रिज मैदान पर मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारिओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति के आगे बैठकर मौन प्रदर्शन किया.
इस दौरान भाजपा महामंत्री ने अंदेशा जताया कि पंजाब (PM Modi convoy stopped in Punjab) का घटनाक्रम पाकिस्तान सुनियोजित भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पंजाब सरकार पाकिस्तान से मिलकर आईएसआई के मंसूबों को लागू कर रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि यह धरना पंजाब सरकार के खिलाफ किया गया था. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ समझौता किया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू जैसे (Himachal BJP on PM modi) लोगों के हाथों में सरकार की कमान है. सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के मित्र है. जहां प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया, वह स्थान पंजाब से केवल 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में इस पूरा घटनाक्रम में सिद्धू के नेतृत्व में पाकिस्तान की साजिश भी हो सकती है.
उन्होंने कहा कि भारत की इतिहास में कभी भी किसी राज्य पुलिस बल को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को इतना हल्के में लेने के निर्देश नहीं दिए गए, न ही किसी भी राज्य में प्रधानमंत्री को चोट (Himachal BJP on Punjab government) पहुंचाने की साजिश हुई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कई बार कह चुकी है कि कांग्रेस और उसके नेता नरेंद्र मोदी से नफरत करते हैं, लेकिन उन्हें पूरे देश के प्रधानमंत्री से नफरत और उसका अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है.
त्रिलोक कपूर ने कहा कि पंजाब ने देश के प्रधानमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ (PM Modi Security) मजाक किया है. इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही (PM modi in Punjab) पर प्रसन्नता व्यक्त की है. कांग्रेस पार्टी के नेता जश्न मना रहे हैं कि आज उनकी अक्षम और बेहद गैर जिम्मेदाराना सरकार देश के प्रधानमंत्री को मौत की तरफ ले गई.
कपूर ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में (PM Modi security breach in Punjab) तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पंजाब सरकार के उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बात ही नहीं की. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार किस के आदेशों का इंतजार कर रही थी. त्रिलोक कपूर ने कहा कि (President rule in Punjab) हिमाचल भाजपा पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ें: JEEP ACCIDENT IN MANDI: मंडी में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की जीप, 13 मजदूर घायल