शिमलाः देश में कोरोना महामारी के देखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों को अपना उत्पाद आसानी से मंडियों में भेजने के लिए 'किसान रथ' नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित की है.
हिमाचल के कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि किसान रथ एप किसान का अपना वाहन होगा और इससे किसानों और व्यापारियों को अपने कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिए उचित वाहन सुविधा चिन्हित करने में सहायता मिलेगी.
कृषि मंत्री ने राज्य के किसानों से इस किसान रथ ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह एप्लिकेशन हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है, इसलिए किसानों और व्यापारियों द्वारा इसका आसानी से प्रयोग किया जा सकता है.
इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह मोबाइल एप्लिकेशन राज्य में कृषि एवं बागवानी उत्पादों को प्रदेश के भीतर व बाहर की मंडियों में भेजने में भी मदद करेगी.
डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि मोबाइल ऐप ऑनलाइन सेवा के माध्यम से 5 लाख ट्रकों और 20 हजार ट्रैक्टरों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने कहा कि इस एप्लिकेशन से उत्पादों को ढुलाई की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण होने वाले नुकसान को भी कम किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को लेकर मंडी में राजनीति, भाजपा-माकपा में बयानबाजी तेज