शिमला: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को कई क्षेत्रों में बारिश ने कहर बरपाया है. प्रदेश में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़कें बाधित हुई है और नदी-नाले भी उफान पर हैं.
शिमला में रविवार को सुबह मौसम साफ था, लेकिन दोहपर बाद जमकर बारिश हुई, जो देर शाम तक जारी रही. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में दस अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सोमवार को कई हिस्सों में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया हैं.
बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश होने से कुल्लू सहित कई जगहों पर बारिश से काफी नुकसान हुआ है.