ETV Bharat / city

आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही, सेब-नाशपाती-प्लम की फसल को नुकसान - storm

जिला शिमला और कुल्लू में लगातार दो दिन आए तूफान की वजह से बागवानों की फसल भारी मात्रा में तबाह हुई है. जिला कुल्लू के निरमंड ब्लॉक के कई क्षेत्रों में तूफान की वजह से सेब, प्लम और नाशपाती की फसल काफी तबाह हुई है.

Heavy losses to Horticulturist due to storm
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 2:58 AM IST

रामपुर/शिमलाः हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में आए आंधी-तूफान की वजह से बागवानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. तूफान और तेज आंधी की वजह से फलदार पेड़ों को नुकसान हुआ है. जिससे बागवान काफी चिंतित हैं.

जिला शिमला और कुल्लू में लगातार दो दिन आए तूफान की वजह से बागवानों की फसल भारी मात्रा में तबाह हुई है. जिला कुल्लू के निरमंड ब्लॉक के कई क्षेत्रों में तूफान की वजह से सेब, प्लम और नाशपाती की फसल काफी तबाह हुई है और बागवानों को इससे लाखों का नुकसान पहुंचा है.

Heavy losses to Horticulturist due to storm
आंधी-तूफान से बागवानों को नुकसान.

इस बार ज्यादा बर्फबारी होने के बाद बागवानों को सेब, प्लम जैसी फसलों की अच्छी पैदावार और अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी, लेकिन तेज आंधी और बारिश ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए इन सभी फसलों को करीब 20 से 25 फीसदी तक नुकसान पहुंचाया है.

Heavy losses to Horticulturist due to storm
आंधी-तूफान से बागवानों को नुकसान.

तूफान में बागवानों के कई पेड़ और कई पेड़ों पर उनकी टहनियां टूट गई हैं. इलाके के बागवानों और किसान सभा ने सरकार से मांग की है कि वो सभी बागवानों को जिनका नुकसान हुआ है उसके आकलन के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिए जाएं और उन्हें उसका मुआवजा दिया जाए.

रामपुर/शिमलाः हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में आए आंधी-तूफान की वजह से बागवानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. तूफान और तेज आंधी की वजह से फलदार पेड़ों को नुकसान हुआ है. जिससे बागवान काफी चिंतित हैं.

जिला शिमला और कुल्लू में लगातार दो दिन आए तूफान की वजह से बागवानों की फसल भारी मात्रा में तबाह हुई है. जिला कुल्लू के निरमंड ब्लॉक के कई क्षेत्रों में तूफान की वजह से सेब, प्लम और नाशपाती की फसल काफी तबाह हुई है और बागवानों को इससे लाखों का नुकसान पहुंचा है.

Heavy losses to Horticulturist due to storm
आंधी-तूफान से बागवानों को नुकसान.

इस बार ज्यादा बर्फबारी होने के बाद बागवानों को सेब, प्लम जैसी फसलों की अच्छी पैदावार और अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी, लेकिन तेज आंधी और बारिश ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए इन सभी फसलों को करीब 20 से 25 फीसदी तक नुकसान पहुंचाया है.

Heavy losses to Horticulturist due to storm
आंधी-तूफान से बागवानों को नुकसान.

तूफान में बागवानों के कई पेड़ और कई पेड़ों पर उनकी टहनियां टूट गई हैं. इलाके के बागवानों और किसान सभा ने सरकार से मांग की है कि वो सभी बागवानों को जिनका नुकसान हुआ है उसके आकलन के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिए जाएं और उन्हें उसका मुआवजा दिया जाए.

Intro:हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में आए आंधी-तूफान से फलदार पेड़ों को नुकसान हुआ है जिससे बागवान सदमे में है आए दिन शिमला जिला और कुल्लू जिला में लगातार दो दिन आए तूफान से बागवानों की फसल तबा हुई है ।
निरमंड ब्लॉक के क्षेत्र में इस तूफान से सेलम राष्ट्रपति कुर्बानी को भारी नुकसान हुआ है इस बार किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद के साथ अच्छे दाम मिलने की भी उम्मीद थी परंतु फसल तूफान से सेव तथा अन्य फसलों को लगभग 20 से 25% का नुकसान हुआ है।
कई पेड़ टूट गए हैं तथा कई पौधों की टहनियां टूटी है किसान सभा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इन क्षेत्रों में हुए नुकसान के आकलन करने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिए जाएं तथा किसानों को नुकसान का मुआवजा दिया जाए।

नोट:
संबंधित फोटो मेल पर


Body: रामपुर बुशहर 5जून मीनाक्षी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.