ETV Bharat / city

दिवाली पर्व को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों ने जमकर की खरीदारी - Diwali festival in Shimla

दीपावली के अवसर पर राजधानी शिमला के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. दुकानों के सामने चलने की भी जगह नहीं मिल पा रही है. वहीं, इतनी भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान छाई हुई है. लोग सुबह से ही विभिन्न उप नगरों के बाजारों में खरीदारी करते रहे. बाजारों में भीड़ देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.

heavy footfall seen in markets
दिवाली पर्व को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 3:43 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में दिवाली पर्व को लेकर बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सुबह से ही विभिन्न उप नगरों के बाजारों में खरीदारी करते रहे. सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई की दुकानों, कपड़े की दुकानों और बर्तन की दुकानों में देखने को मिली.

लोअर बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं, इस दौरान कोरोना नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई. बाजारों में भीड़ देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं, लेकिन भीड़ के आगे पुलिस भी बेबस दिखी.

वीडियो.

यह हाेगा लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त: मान्यता है कि लक्ष्मी पूजन का शुभ फल तभी मिलता है, जब पूजा सही मुहूर्त में हाे. इस बार दीपावली पर शुभ मुहूर्त शाम 6:10 से 8:06 बजे तक का रहेगा. इस दाैरान पूजा की कुल अवधि शाम 1 घंटा 55 मिनट रहेगी. लक्ष्मी की पूजा करने से पहले नए कपड़े के टुकड़े के बीच में मुट्ठी भर अनाज रखा जाता है. कपड़े को किसी चौकी या पाटे पर बिछाना चाहिए. आधा कलश जल से भरें, जिसमें गंगाजल मिला लें. इसके साथ ही सुपारी, फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने और अनाज भी इस पर रखें.

कुछ लोग कलश में आम के पत्ते भी रखते हैं. इसके साथ ही इस मंत्र का जाप करें-ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद, ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥ इसके बाद एक प्लेट में लक्ष्मी जी की प्रतिमा का पंचामृत (दूध, दही, घी, मक्खन और शहद का मिश्रण) से स्नान कराएं. इसके बाद देवी चंदन लगाएं, इत्र, सिंदूर, हल्दी, गुलाल आदि अर्पित करें. परिवार के सदस्य अपने हाथ जोड़कर सफलता, समृद्धि, खुशी और कल्याण की कामना करें.

ये भी पढ़ें: सावधानी पूर्वक मनाएं खुशियों का त्योहार दिवाली, आतिशबाजी करते समय रखें इन बातों का ख्याल

दाे घंटे जला सकेंगे आज पटाखे: दीपावली पर्व पर पटाखे जलाने का समय इस बार दो घंटे तय किया गया है. डीसी ने आदेश जारी किए हैं कि शाम 8 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है. पटाखे चलाने के लिए काेई खुला मैदान चुने ताकि पटाखे किसी काे नुकसान ना पहुंचा सके. वहींं, बच्चाें काे दिवाली के दाैरान खास ख्याल रखें क्याेंकि बच्चे पटाखे चलाते समय अक्सर अपने हाथ जला लेते हैं.

वहीं, पटाखे जलाते समय यह भी ध्यान रखें की आप कपड़े खुले पहनें और सिल्क के कपड़े न पहने. क्याेंकि टाइट कपड़ाें और सिल्क के कपड़ाें में आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है. यदि गलती से पटाखाें से काेई जल जाए ताे तुरंत जले हु़ए भाग काे ठंडे पानी में डालें. यदि ज्यादा जल जाए ताे तुरंत अस्पताल में इसकी जांच करवाएं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस गांव में नहीं मनाया जाता खुशियों का त्योहार दीपावली, जानें क्या है वजह

शिमला: राजधानी शिमला में दिवाली पर्व को लेकर बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सुबह से ही विभिन्न उप नगरों के बाजारों में खरीदारी करते रहे. सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई की दुकानों, कपड़े की दुकानों और बर्तन की दुकानों में देखने को मिली.

लोअर बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं, इस दौरान कोरोना नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई. बाजारों में भीड़ देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं, लेकिन भीड़ के आगे पुलिस भी बेबस दिखी.

वीडियो.

यह हाेगा लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त: मान्यता है कि लक्ष्मी पूजन का शुभ फल तभी मिलता है, जब पूजा सही मुहूर्त में हाे. इस बार दीपावली पर शुभ मुहूर्त शाम 6:10 से 8:06 बजे तक का रहेगा. इस दाैरान पूजा की कुल अवधि शाम 1 घंटा 55 मिनट रहेगी. लक्ष्मी की पूजा करने से पहले नए कपड़े के टुकड़े के बीच में मुट्ठी भर अनाज रखा जाता है. कपड़े को किसी चौकी या पाटे पर बिछाना चाहिए. आधा कलश जल से भरें, जिसमें गंगाजल मिला लें. इसके साथ ही सुपारी, फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने और अनाज भी इस पर रखें.

कुछ लोग कलश में आम के पत्ते भी रखते हैं. इसके साथ ही इस मंत्र का जाप करें-ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद, ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥ इसके बाद एक प्लेट में लक्ष्मी जी की प्रतिमा का पंचामृत (दूध, दही, घी, मक्खन और शहद का मिश्रण) से स्नान कराएं. इसके बाद देवी चंदन लगाएं, इत्र, सिंदूर, हल्दी, गुलाल आदि अर्पित करें. परिवार के सदस्य अपने हाथ जोड़कर सफलता, समृद्धि, खुशी और कल्याण की कामना करें.

ये भी पढ़ें: सावधानी पूर्वक मनाएं खुशियों का त्योहार दिवाली, आतिशबाजी करते समय रखें इन बातों का ख्याल

दाे घंटे जला सकेंगे आज पटाखे: दीपावली पर्व पर पटाखे जलाने का समय इस बार दो घंटे तय किया गया है. डीसी ने आदेश जारी किए हैं कि शाम 8 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है. पटाखे चलाने के लिए काेई खुला मैदान चुने ताकि पटाखे किसी काे नुकसान ना पहुंचा सके. वहींं, बच्चाें काे दिवाली के दाैरान खास ख्याल रखें क्याेंकि बच्चे पटाखे चलाते समय अक्सर अपने हाथ जला लेते हैं.

वहीं, पटाखे जलाते समय यह भी ध्यान रखें की आप कपड़े खुले पहनें और सिल्क के कपड़े न पहने. क्याेंकि टाइट कपड़ाें और सिल्क के कपड़ाें में आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है. यदि गलती से पटाखाें से काेई जल जाए ताे तुरंत जले हु़ए भाग काे ठंडे पानी में डालें. यदि ज्यादा जल जाए ताे तुरंत अस्पताल में इसकी जांच करवाएं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस गांव में नहीं मनाया जाता खुशियों का त्योहार दीपावली, जानें क्या है वजह

Last Updated : Nov 4, 2021, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.