शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट में बुधवार को गुड़िया दुष्कर्म मामले और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों से जुड़े मामलों पर((Hearing in Himachal High Court)) सुनवाई हुई. गुड़िया दुष्कर्म मामले की जांच पुनः करवाए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई न्यायाधीश सबीना व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई. वहीं, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों से जुड़े मामलों पर लंबी सुनवाई न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ के समक्ष हुई.
हाईकोर्ट में गुड़िया दुष्कर्म मामले (Himachal Gudiya rape case)की जांच पुनः करवाए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 16 मार्च 2022 के लिए टल गई. प्रार्थी द्वारा दायर याचिका में सीबीआई की जांच पर खामियों को उजागर करते हुए इस मामले की जांच पुनः करवाने की मांग की गई. याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार सीबीआई ने इस मामले में सभी तथ्यों की तह तक जांच नहीं की.
वहीं ,हाईकोर्ट ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों से जुड़े मामलों पर लंबी सुनवाई के पश्चात अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. याचिकाकर्ताओं के अनुसार वह इन पदों के लिए बनाए भर्ती नियमों के तहत पात्रता रखते हैं फिर भी उनकी उम्मीदवारी अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने गलत तरीके से रद्द कर दी.
ये भी पढ़ें :सोनिया से मिले कुलदीप राठौर, जानिए क्या दिया फीडबैक