ETV Bharat / city

'जीवनदायिनी' की खस्ता हालत ले रही लोगों की जान! मामले पर ये बोले स्वास्थ्य मंत्री - स्वास्थ्य मंत्री

प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आएं हैं जिसकी वजह खस्ताहाल एंबुलेंस बनी है. दयनीय हालत में सड़कों पर दौड़ रही एंबुलेंस और समय पर सुविधा मुहैया न करवाने से लोगों में खासा रोष है.

108 की खस्ता हालत पर बोले स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार.
author img

By

Published : May 28, 2019, 5:37 PM IST

शिमला: प्रदेश में एंबुलेंस की खस्ता हालत चिंता का विषय बनी हुई है. आए दिन मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस सड़कों पर खराब हो रही है, जिसके कारण लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है. कठिन भोगौलिक परिस्थितियों वाले पहाड़ी राज्य हिमाचल में लोगों को पहले ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है और ऐसे में एंबुलेंस की खस्ता हालत से प्रदेशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

ऐसा ही एक मामला चंबा में सामने आया है जहां सोमवार को सर्पदंश से पीड़ित एक व्यक्ति को डलहौजी अस्पताल से चंबा के लिए रेफर किया गया. वहीं, व्यक्ति को चंबा अस्पताल ले जा रही 108 एंबुलेंस बनीखेत पहुंचने से पहले ही खराब हो गई. करीब एक घंटा इंतजार करने के बाद दूसरी एंबुलेंस के जरिए व्यक्ति को चंबा अस्पताल के लिए रवाना किया गया. व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर सीएचसी बाथरी में जांच करवाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: आप भी हो जाएं सावधान! हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 382 नंबरों की हुई पहचान

इससे पहले हाल ही में चंबा में ही एक पांच दिन के नवजात की मौत का मामला सामने आया था. परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस सेवा के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्हें सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई और नवजात की मौत हो गई है. ऐसे ही कई मामले प्रदेश में सामने आए हैं जिसकी वजह एंबुलेंस की खस्ता हालत बनी है. दयनीय हालत में सड़कों पर दौड़ रही एंबुलेंस और समय पर सुविधा मुहैया न करवाने से लोगों में खासा रोष है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की युवती से कथित बलात्कार मामले में नया मोड़, फॉरेंसिक रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि

इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार का कहना है पिछले 10 सालों में प्रदेश में काबिज हुई पूर्व सरकारों ने एंबुलेंस सुविधा को दुरूस्त करने में कोई खासे कदम नहीं उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार गंभीरता से इस पर काम कर रही है और 46 नई गाड़ियां प्रदेश में स्वीकृत की गई हैं और खस्ताहाल वाहनों को रिजेक्ट कर उनकी जगह नए वाहन चलाए जा रहे हैं.

शिमला: प्रदेश में एंबुलेंस की खस्ता हालत चिंता का विषय बनी हुई है. आए दिन मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस सड़कों पर खराब हो रही है, जिसके कारण लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है. कठिन भोगौलिक परिस्थितियों वाले पहाड़ी राज्य हिमाचल में लोगों को पहले ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है और ऐसे में एंबुलेंस की खस्ता हालत से प्रदेशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

ऐसा ही एक मामला चंबा में सामने आया है जहां सोमवार को सर्पदंश से पीड़ित एक व्यक्ति को डलहौजी अस्पताल से चंबा के लिए रेफर किया गया. वहीं, व्यक्ति को चंबा अस्पताल ले जा रही 108 एंबुलेंस बनीखेत पहुंचने से पहले ही खराब हो गई. करीब एक घंटा इंतजार करने के बाद दूसरी एंबुलेंस के जरिए व्यक्ति को चंबा अस्पताल के लिए रवाना किया गया. व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर सीएचसी बाथरी में जांच करवाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: आप भी हो जाएं सावधान! हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 382 नंबरों की हुई पहचान

इससे पहले हाल ही में चंबा में ही एक पांच दिन के नवजात की मौत का मामला सामने आया था. परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस सेवा के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्हें सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई और नवजात की मौत हो गई है. ऐसे ही कई मामले प्रदेश में सामने आए हैं जिसकी वजह एंबुलेंस की खस्ता हालत बनी है. दयनीय हालत में सड़कों पर दौड़ रही एंबुलेंस और समय पर सुविधा मुहैया न करवाने से लोगों में खासा रोष है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की युवती से कथित बलात्कार मामले में नया मोड़, फॉरेंसिक रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि

इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार का कहना है पिछले 10 सालों में प्रदेश में काबिज हुई पूर्व सरकारों ने एंबुलेंस सुविधा को दुरूस्त करने में कोई खासे कदम नहीं उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार गंभीरता से इस पर काम कर रही है और 46 नई गाड़ियां प्रदेश में स्वीकृत की गई हैं और खस्ताहाल वाहनों को रिजेक्ट कर उनकी जगह नए वाहन चलाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.