ETV Bharat / city

हिमाचल: HAS की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी, अभिषेक बारवाल ने किया टॉप - shimla news hindi

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. अभिषेक बारवाल ने परीक्षा में टॉप किया किया है. उन्होंने बताया कि 2018 से वह एचएएस की (HAS final merit list) तैयारी कर रहे थे और फोर्थ अटेम्प्ट में उन्होंने ये सफलता पाई है. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि असफलताओं से निराश न होकर अपनी कमियों पर काम करना है.

HAS final merit list
अभिषेक बारवाल ने परीक्षा में टॉप किया
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 8:53 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. अभिषेक बारवाल ने परीक्षा में टॉप किया किया है. अंतिम परिणाम में कमीशन ने 16 चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सफलता के बाद अभिषेक बारवाल ने (Abhishek Barwal tops) बताया कि अभी वह फिलहाल शिमला फॉरेस्ट डिवीजन में कार्यरत हैं. मार्च माह में एचपी फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम में तीसरा अंक आया था.

वहीं, उन्होंने बताया कि 2018 से वह एचएएस की तैयारी कर रहे थे और फोर्थ अटेम्प्ट में उन्होंने ये सफलता पाई है. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि असफलताओं से निराश न होकर अपनी कमियों पर काम करना है. उन्होंने कहा कि जब आप अपनी असफलताओं के कारणों पर काम करना शुरू करते हो और उसे इंप्रूव करते हो तो एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी.

अभिषेक बारवाल ने परीक्षा में टॉप किया

जारी सूची के अनुसार (HAS final merit list) अभिषेक बरवाल, कुनिका, दीक्षित राणा, विपिन कुमार, चिराग शर्मा के अलावा अमनदीप सिंह और पूजा अधिकारी को एचएएस के लिए सेलेक्ट किया गया है. रश्मि शर्मा, मयंक शर्मा तथा क्षितिज राणा, उमेश्वर राणा को एचपीएस के लिए चयनित किया गया है. कार्तिकीय शर्मा को डीसी एफएससी, अभिषेक शर्मा को बीडीओ और भास्कर कालिया एवं गिरीश नड्डा को ए आरसीएस चयनित किया गया है. मुनीश कुमार को तहसीलदार के लिए चुना गया है.

ये भी पढ़ें: Toppers of Hamirpur: विज्ञान संकाय के टाॅपर क्षितिज बनाना चाहते हैं न्यूरो साइंटिस्ट, जाने हमीरपुर जिले के टॉपरों के क्या हैं सपने

शिमला: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. अभिषेक बारवाल ने परीक्षा में टॉप किया किया है. अंतिम परिणाम में कमीशन ने 16 चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सफलता के बाद अभिषेक बारवाल ने (Abhishek Barwal tops) बताया कि अभी वह फिलहाल शिमला फॉरेस्ट डिवीजन में कार्यरत हैं. मार्च माह में एचपी फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम में तीसरा अंक आया था.

वहीं, उन्होंने बताया कि 2018 से वह एचएएस की तैयारी कर रहे थे और फोर्थ अटेम्प्ट में उन्होंने ये सफलता पाई है. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि असफलताओं से निराश न होकर अपनी कमियों पर काम करना है. उन्होंने कहा कि जब आप अपनी असफलताओं के कारणों पर काम करना शुरू करते हो और उसे इंप्रूव करते हो तो एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी.

अभिषेक बारवाल ने परीक्षा में टॉप किया

जारी सूची के अनुसार (HAS final merit list) अभिषेक बरवाल, कुनिका, दीक्षित राणा, विपिन कुमार, चिराग शर्मा के अलावा अमनदीप सिंह और पूजा अधिकारी को एचएएस के लिए सेलेक्ट किया गया है. रश्मि शर्मा, मयंक शर्मा तथा क्षितिज राणा, उमेश्वर राणा को एचपीएस के लिए चयनित किया गया है. कार्तिकीय शर्मा को डीसी एफएससी, अभिषेक शर्मा को बीडीओ और भास्कर कालिया एवं गिरीश नड्डा को ए आरसीएस चयनित किया गया है. मुनीश कुमार को तहसीलदार के लिए चुना गया है.

ये भी पढ़ें: Toppers of Hamirpur: विज्ञान संकाय के टाॅपर क्षितिज बनाना चाहते हैं न्यूरो साइंटिस्ट, जाने हमीरपुर जिले के टॉपरों के क्या हैं सपने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.