ETV Bharat / city

चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट के रूप में कर रहा है काम: हर्षवर्धन चौहान - himachal today news

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की सरगर्मी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने चुनाव आयोग को बीजेपी का एजेंट करार दिया है. हर्षवर्धन चौहान का कहना है कि चुनाव आयोग कांग्रेस द्वारा दी गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है.

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव
हर्षवर्धन चौहान
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 2:08 PM IST

शिमला: हिमाचल में हो रहे उप चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है और आयोग को बीजेपी का एजेंट करार दिया है. साथ ही आयोग द्वारा 80 साल के ऊपर के मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने सौ से अधिक शिकायतें चुनाव आयोग को भेजी है लेकिन आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

हर्षवर्धन चौहान ने आरोप लगाया कि जिलों में उपायुक्त, एसडीएम, रिटर्निंग ऑफिसर बीजेपी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 80 साल से ऊपर के मतदाताओं पर भी दवाब बनाया जा रहा है. चुनाव आयोग की टीम घर जाकर वैलेट पेपर पर अपने सामने वोट डलवा रही है, जबकि ये गुप्त मतदान होता है. यही नहीं बीएलओ बीजेपी के लोगों के साथ जा रही है, जिसे लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की.

वीडियो.

इसके अलावा उन्होंने महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से आम लोग परेशान हैं. ऐसे में जनता इन चुनावों में कांग्रेस को ही अपना समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इन चुनावों में कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है इसलिए कभी सेना और कभी कारगिल के नाम पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, लेकिन जनता समझदार है और अपने वोट के माध्यम से जनता बीजेपी को जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद मौसम साफ, सड़कों को बहाल करने का काम शुरू

शिमला: हिमाचल में हो रहे उप चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है और आयोग को बीजेपी का एजेंट करार दिया है. साथ ही आयोग द्वारा 80 साल के ऊपर के मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने सौ से अधिक शिकायतें चुनाव आयोग को भेजी है लेकिन आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

हर्षवर्धन चौहान ने आरोप लगाया कि जिलों में उपायुक्त, एसडीएम, रिटर्निंग ऑफिसर बीजेपी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 80 साल से ऊपर के मतदाताओं पर भी दवाब बनाया जा रहा है. चुनाव आयोग की टीम घर जाकर वैलेट पेपर पर अपने सामने वोट डलवा रही है, जबकि ये गुप्त मतदान होता है. यही नहीं बीएलओ बीजेपी के लोगों के साथ जा रही है, जिसे लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की.

वीडियो.

इसके अलावा उन्होंने महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से आम लोग परेशान हैं. ऐसे में जनता इन चुनावों में कांग्रेस को ही अपना समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इन चुनावों में कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है इसलिए कभी सेना और कभी कारगिल के नाम पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, लेकिन जनता समझदार है और अपने वोट के माध्यम से जनता बीजेपी को जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद मौसम साफ, सड़कों को बहाल करने का काम शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.