ETV Bharat / city

सरकारी योजनाओं का धरातल पर होगा मूल्यांकनः गोविन्द सिंह ठाकुर - जलस्त्रोत को बचाने के लिए वन विभाग

वन मंत्री ने धामी वन परिक्षेत्र के तहत घणाहटी बीट में इस साल रोपे गए पौधों का जायजा लिया. घरोल में एक हक्टेयर वन क्षेत्र में 500 पौधे रोप गये थे. जांच करने पर पाया गया कि वहां रोपित सभी पांच सौ पौधे स्वस्थ हैं.

govind singh thakur inspected plantation dirve
govind singh thakur inspected plantation dirve
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:06 PM IST

शिमलाः परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने मंगलवार को शिमला वन वृत्त के तहत घणाहटी के पास नेहरा गांव में पौधारोपण अभियान के दौरान रोपित किए गए पौधों का निरीक्षण किया. वन मंत्री ने धामी वन परिक्षेत्र के तहत घणाहटी बीट में इस साल रोपे गए पौधों का जायजा लिया. घरोल में एक हक्टेयर वन क्षेत्र में 500 पौधे रोप गये थे. जांच करने पर पाया गया कि वहां रोपित सभी पांच सौ पौधे स्वस्थ हैं.

गोविन्द सिंह ठाकुर ने इसके बाद नेहरा गांव में मृदा संरक्षण कार्य का जायजा लिया. जहां गांव की बावड़ी के जलस्त्रोत को बचाने के लिए वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण, मृदा संरक्षण और जलाशयों का निर्माण किया है. वन मंत्री ने ओबरू मरोग में विद्यार्थी वन मित्र योजना के तहत रोपित पौधों का भी जायजा लिया और स्कूली बच्चों से उनके अनुभवों के बारे में चर्चा की. उन्होंने विद्याथिर्यों द्वारा रोपित पौधों की हालत पर खुशी जताई.

वीडियो.

गोविन्द सिंह ठाकुर ने ग्रामवासियों और स्कूली बच्चों से वनों के संरक्षण में योगदान देने का आग्रह किया और साथ ही विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने के निर्देश दिए. गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार के दो साल पूरा होने पर विभागों की उपलब्धियों का जमीनी स्तर पर मूल्यांकन एवं परीक्षण किया जाएगा.

govind singh thakur inspected plantation dirve
वन मंत्री गोविंद ठाकुर पौधों का जायजा लेते हुए.

ये भी पढ़ें- पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी

शिमलाः परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने मंगलवार को शिमला वन वृत्त के तहत घणाहटी के पास नेहरा गांव में पौधारोपण अभियान के दौरान रोपित किए गए पौधों का निरीक्षण किया. वन मंत्री ने धामी वन परिक्षेत्र के तहत घणाहटी बीट में इस साल रोपे गए पौधों का जायजा लिया. घरोल में एक हक्टेयर वन क्षेत्र में 500 पौधे रोप गये थे. जांच करने पर पाया गया कि वहां रोपित सभी पांच सौ पौधे स्वस्थ हैं.

गोविन्द सिंह ठाकुर ने इसके बाद नेहरा गांव में मृदा संरक्षण कार्य का जायजा लिया. जहां गांव की बावड़ी के जलस्त्रोत को बचाने के लिए वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण, मृदा संरक्षण और जलाशयों का निर्माण किया है. वन मंत्री ने ओबरू मरोग में विद्यार्थी वन मित्र योजना के तहत रोपित पौधों का भी जायजा लिया और स्कूली बच्चों से उनके अनुभवों के बारे में चर्चा की. उन्होंने विद्याथिर्यों द्वारा रोपित पौधों की हालत पर खुशी जताई.

वीडियो.

गोविन्द सिंह ठाकुर ने ग्रामवासियों और स्कूली बच्चों से वनों के संरक्षण में योगदान देने का आग्रह किया और साथ ही विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने के निर्देश दिए. गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार के दो साल पूरा होने पर विभागों की उपलब्धियों का जमीनी स्तर पर मूल्यांकन एवं परीक्षण किया जाएगा.

govind singh thakur inspected plantation dirve
वन मंत्री गोविंद ठाकुर पौधों का जायजा लेते हुए.

ये भी पढ़ें- पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी

Intro:सरकारी योजनाओं का धरातल पर होगा मूल्यांकनः गोविन्द सिंह ठाकुर

वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज शिमला वन वृत्त के तहत घणाहटी के पास नेहरा गाँव में पौधरोपण अभियान के दौरान रोपित किये गए पौधों का निरीक्षण किया। उन्होंने धामी वन परिक्षेत्र के तहत घनाहटी बीट में इस वर्ष हुए पौधारोपण का जायजा लिया जहां घरोल में एक हक्टेयर वन क्षेत्र में 500 पौधे रोप गये थे। जांच करने पर पाया गया कि वहां रोपित सभी पांच सौ पौधे स्वस्थ हैं।

Body:उन्होंने इसके बाद नेहरा गाँव में मृदा संरक्षण कार्य का जायजा लिया जहाँ गाँव की एकमात्र बावड़ी के जल स्त्रोत को बचाने के लिए वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण, मृदा संरक्षण तथा जलाशयों का निर्माण किया है। इस क्षेत्र में 250 पौधे रोप गए हैं, जो वृद्धि कर रहे हैं। मंत्री ने ओबरू मरोग में विद्यार्थी वन मित्र योजना के तहत किये पौधरोपण का भी जायजा लिया तथा स्कूली बच्चों से उनके अनुभवों के बारे में चर्चा की। उन्होंने विद्याथिर्यों द्वारा रोपित पौधों में वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने नेहरा गाँव में पौधरोपण अभियान के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और स्वयं रोपित किये गये पौधों का भी निरीक्षण किया, जहाँ सर्वाइवल दर 100 प्रतिशत के पास है।

Conclusion:वन मन्त्री ने ग्रामवासियों तथा स्कूली बच्चों से वनों के संरक्षण में योगदान देने का आग्रह किया तथा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने के निर्देश दिए। गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार के दो साल पूरा होने पर विभागों की उपलब्धियों का जमीनी स्तर पर मूल्यांकन एवं परीक्षण किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान, महिला मण्डल, वन वृत शिमला के अरण्यपाल, शिमला ग्रामीण के वन मंडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.