शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार संभालने के बाद प्रदेश के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गुरुवार को अपने गृह राज्य तेलंगाना पहुंचे और हैदराबाद में गणपति विसर्जन उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि मेले, उत्सव हमारी सांस्कृति, परम्पराओं को दर्शाते हैं और हमें आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि इनके आयोजन से हमें अपनी संस्कृति के संरक्षण पर बल देना चाहिए, ताकि भावी पीढ़ियों को भी इनका ज्ञान हो सके. इसके अलावा उन्होंने स्नेह देने के लिए लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि ये उनके आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज मैं हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल हूं.
बता दें कि हैदराबा में गणपति विसर्जन उत्सव में संघ चालक मोहन भागवत और स्वामी प्रज्ञानंद, अध्यक्ष राघव रेडी और डॉ. भगवंत राव मौजूद रहे.